सरगुजा
लखनपुर,10 सितंबर। लखनपुर विकासखंड के ग्राम पंचायत जमगला की आश्रित ग्राम महुआ टिकरा के झाराघाटपारा में एक सप्ताह पूर्व ट्रांसफार्मर खराब हो गया है, जिससे बरसात के मौसम में 20 परिवार के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं। ग्रामीणों को विषैला सांप,बिच्छू का डर सता रहा है।
ट्रांसफार्मर खराब होने की जानकारी विभाग को दिए जाने के पश्चात एक-दो दिन के अंदर एक ट्रांसफार्मर लगाया गया था, जो मात्र एक-दो घंटा में ही पुन: खराब हो गया। खराब होने के पश्चात नए ट्रांसफार्मर लगाए जाने हेतु कई बार विभाग के अधिकारियों के पास गुहार लगाई जाने के पश्चात आज पर्यंत इस पर विशेष कार्य नहीं किया जा रहा है,जिससे आसपास के लोग अंधेरे में रहने को मजबूर हैं।
वहीं मिली जानकारी अनुसार लखनपुर के कनिष्ठ यंत्री ने बताया कि ट्रांसफार्मर स्टॉक में नहीं होने के कारण वर्तमान में नहीं लगाया जा रहा है,वहीं स्टोर रूम विश्रामपुर में भी 25 केवी का ट्रांसफार्मर नहीं होने के कारण वर्तमान में नया ट्रांसफार्मर लगाना पॉसिबल नहीं है।