दन्तेवाड़ा
दंतेवाड़ा, 10 सितंबर। पोषण अभियान अंतर्गत राष्ट्रीय पोषण माह प्रारंभ हो गया है। ज्ञात हो कि इस कार्यक्रम को जनसमुदाय तक स्वास्थ्य पोषण एवं स्वच्छता संबंधित व्यापक प्रचार-प्रसार एवं प्रभावी व्यवहार परिवर्तन हेतु जन आंदोलन के रूप में प्रतिवर्ष राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन किया जाता है।
राष्ट्रीय पोषण माह के सुचारू एवं परिणाम मूलक आयोजन एवं गतिविधियों के आयोजन में जनप्रतिनिधियों, पंचायती राज संस्थाओं के प्रतिनिधियों, स्थानीय निकाय के प्रतिनिधि, सहयोगी विभागों, स्वयं सेवी संस्थाओं, सार्वजनिक एवं निजी क्षेत्रों की सक्रिय भागीदारी, महिला स्व-सहायता समूह, महिला मण्डली, नेहरू युवा केन्द्रों, नेशनल क्रेडिट कोर, राष्ट्रीय सेवा योजना आदि की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित किया जाता है।
इस क्रम में जिला, विकासखण्ड एवं ग्राम स्तर पर आंगनबाड़ी केन्द्रों में पोषण माह का आयोजन किया जा रहा है। पोषण माह का मुख्य उद्देश्य पंचायतों को सक्रिय करना इस हेतु ग्राम स्तर पर सरपंच, ग्राम पंचायतों को गतिविधियों का आधार बनाते हुए जन आंदोलन को जन भागीदारी के रूप में परिवर्तन करना है।इस प्रकार जिले में कलेक्टर मयंक चतुर्वेदी के मार्गदर्शन में राष्ट्रीय पोषण माह का आयोजन थीम के अनुसार किया जा रहा है। इसके अन्तर्गत एनीमिया गर्भवती, शिशुवती, किशोरी बालिका एवं कुपोषित बच्चें को लक्ष्य करते हुए पोषण को प्राथमिकता देना, वृद्धि निगरानी 06 माह से 03 वर्ष के बच्चे, 03 से 06 वर्ष के बच्चों में कुपोषण, वजन के आधार पर, ऊंचाई के आधार पर, दुबलापन के आधार पर पहचान कर पोषण स्थिति को सुधार करना शामिल रहेंगे।
इसके अलावा 12 से 23 सितम्बर तक राज्य शासन के निर्देशानुसार आंगनबाड़ी के हितग्राही बच्चों का वजन त्यौहार आयोजित किया जाएगा। इसके अन्तर्गत ग्राम स्तर पर क्लस्टर बनाकर बच्चों का वजन लेने के साथ-साथ वजन त्यौहार एप में एंट्री किया जाएगा।