बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 10 सितंबर। नारायणपुर से नाबालिगका अपहरण कर उसे जगदलपुर के एक किराए के मकान में रख रेप का मामला सामने आया है। पुलिस ने एक टीम भेज आरोपी को गिरफ्तार कर उसके कब्जे से नाबालिगको छुड़ाते हुए नारायणपुर लेकर आये। आरोपी पर और भी कई मामले दर्ज हैं।
नारायणपुर थाना प्रभारी ने बताया कि आरोपी पंकज दास मानिकपुरी निवासी दण्डवन द्वारा नारायणपुर निवासी नाबालिग बालिका को बहला-फुसलाकर अपहरण कर अपने साथ ले गया। बताया जा रहा है कि 3 सितंबर को नाबालिग अपनी सहेली के साथ घूमने जाने के लिये घर से निकली थी, जिसे आरोपी पंकज दास मानिकपुरी के द्वारा बहला-फुसलाकर अपहरण कर ले गया।
मामले की रिपोर्ट दर्ज होने पर थाना नारायणपुर में धारा 137(2), 87, 64, 64(2)(एम), 351(2) बीएनएस 4, 6 पॉक्सो एक्ट का मामला दर्ज कर जांच में लिया गया। आरोपी पंकज दास मानिकपुरी का लोकेशन जगदलपुर में होने की सूचना मिलने पर दबिश देकर घेराबंदी कर किराये के मकान से नाबालिग पीडि़ता का रेस्क्यू किया गया और मौके पर आरोपी पंकज दास मानिकपुरी को पकड़ा गया, जिसे हिरासत में लेकर नारायणपुर लाया गया।
पीडि़ता से पूछताछ करने पर आरोपी के द्वारा उनके साथ बलात्कार करना बताई गई। आरोपी ने भी पूछताछ में नाबालिग से रेप करना स्वीकार किया। आरोपी से मोटर सायकल को जब्त किया गया।
पुलिस ने बताया कि आरोपी पंकज दास मानिकपुरी अपने अन्य साथी के साथ मिलकर 12-13 जुलाई की दरम्यिानी रात्रि में नारायणपुर के वीरांगना रमोतीन माडिय़ा शासकीय आदर्श महिला महाविद्यालय कुम्हारपारा में बल्व की चोरी कर शासकीय सम्पत्ति खिड़कियों को तोडफ़ोड़ किया गया था, 16-17 जुलाई 2024 के दरम्यिानी रात्रि नारायणपुर पंजाब नेशनल बैंक के एटीएम में चोरी करने की नीयत से एटीएम में तोडफ़ोड़ किया गया था, 28 अगस्त 2024 को शांतिलाल जैन निवासी नारायणपुर के बर्तन दुकान के बाहर खड़े नीले रंग का मोटर सायकल हीरो सुपर स्पेलण्डर को चोरी कर ले गया था।
पुलिस ने बताया कि आरोपियों के कब्जे से घटना में उपयोग किये गए सायकल के चेन से बनाया गया लोहे का फरसा, 1 हथौड़ी, 1 चाकू एवं चोरी किये गये 1 मोटर सायकल को बरामद किया गया। इन घटनाओं में आरोपी रमसू राम सलाम एवं नाबालिग को पुलिस हिरासत में लेकर पूछताछ करने पर आरोपियों के द्वारा जुर्म स्वीकार करने पर आरोपी पंकज दास मानिकपुरी एवं रमसु राम सलाम को 8 सितंबर को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड में भेजा गया एवं नाबालिक को बाल सम्प्रेक्षण गृह में भेजा गया।