कवर्धा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
कवर्धा, 10 सितंबर। आदिवासी बैगा बालक आश्रम में प्रधानमंत्री पोषण शक्ति योजना के अंतर्गत न्योता भोज का आयोजन किया गया। बच्चों को मध्यान्ह भोजन मीनू के अलावा पोषण आहार के रूप में खीर, पूड़ी एवं फल, मीठा वितरण किया गया। न्योता भोज का आयोजन मीडिया प्रतिनिधि ऋषिकांत कुंभकार के जन्म दिवस के उपलक्ष्य में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चो को अधिक से अधिक पोषण आहार मिल सके। जिससे की उनका शारीरिक एवं बौद्धिक विकास हो सके। साथ ही साथ बच्चों, शिक्षकों एवं पालकों के बीच समरसता का भाव एवं सौहाद्र पूर्ण वातावरण का निर्माण हो सके। इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप कवर्धा एसडीएम अनुपम कुमार टोप्पो उपस्थित थे। टोप्पो की उपस्थिति में बच्चों को भोजन परोसा गया एवं शिक्षा को लेकर बच्चों से चर्चा की गई। न्योता भोज आयोजन के लिए बैगा बालक आश्रम के अधीक्षक एल एल वारते ने कुंभकार को बधाई दी।
इस अवसर पर अधीक्षक सहित शाला स्टॉफ मोनिका चंद्रवंशी, रमाकांत शर्मा, संगीता बघेल, कोमल, विजय, ईश्वरी ठाकुर, हेमलता ठाकुर, मीना वारते, मीडिया प्रतिनिधि रूपेश चंद्रवंशी, दीपक ठाकुर, देवेंद्र चंद्रवंशी, जितेंद्र ठाकुर, अंजय झा भी उपस्थित थे।