दुर्ग

15 को व्यापमं की परीक्षा, हेल्प-डेस्क का गठन
11-Sep-2024 3:47 PM
15 को व्यापमं की परीक्षा,  हेल्प-डेस्क का गठन

दुर्ग, 11 सितंबर। छत्तीसगढ़ व्यावसायिक परीक्षा मंडल रायपुर द्वारा 15 सितम्बर को दोपहर 12 बजे से अपरान्ह 2.15 बजे तक छात्रावास अधीक्षक भर्ती परीक्षा का आयोजन किया जा रहा है। कलेक्टर ऋचा प्रकाश चौधरी के निर्देशानुसार उक्त परीक्षा में परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में होने वाली समस्याओं के निराकरण के लिए जिला स्तर पर कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में हेल्फ-डेस्क का गठन किया गया है। जिसमें जिला शिक्षा अधिकारी कार्यालय के कर्मचारियों की ड्यूटी लगाई गई है। प्राप्त जानकारी अनुसार हेल्फ-डेस्क अंतर्गत ड्यूटीरत् कर्मचारियों के नाम एवं मोबाईल नंबर इस प्रकार है- राजेश्वरी चन्द्राकर सहायक विकासखण्ड शिक्षा अधिकारी मोबाईल नंबर 9179674506, राजकुमार राजपूत कनिष्ठ लेखा परीक्षक मो.नं. 7999829993, चंद्रप्रकाश साहू कनिष्ठ लेखा परीक्षक मो.नं. 9752901711, चन्द्रेश कुमार प्रसाद सहायक ग्रेड-3 मो.नं. 8269594138, रघुनंदन प्रसाद साहू सहायक ग्रेड-3 मो.नं. 9753554330, रणवीर पाण्डेय सहायक ग्रेड-3 मो.नं. 8285252425 तथा रवि सोनटके सहायक ग्रेड-3 मो.नं. 9907982357 है। उक्त अधिकारी/कर्मचारी 15 सितम्बर 2024 को प्रात: 7 बजे से कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी दुर्ग में उपस्थित रहेंगे। साथ ही परीक्षार्थियों को परीक्षा केन्द्रों तक पहुंचने में होने वाली समस्याओं का निराकरण करेंगे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news