दुर्ग

प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में नवप्रवेशितों का इंडक्शन
12-Sep-2024 3:04 PM
प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में नवप्रवेशितों का इंडक्शन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
उतई, 12 सितंबर।
प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट में आईटीआई डिपार्टमेंट के नवप्रवेशित विद्यार्थियों का इंडक्शन प्रोग्राम आयोजन किया गया जिसके मुख्य अतिथि संस्था के चेयरमैन रूपेश कुमार गुप्ता और विशेष अतिथि के रूप में संस्था के डायरेक्टर ख्याति साहू , डायरेक्टर असीम साहू , प्रिज्म ग्रुप ऑफ इंस्टीट्यूट की प्रिंसिपल डॉ. अंजना शरद रही। 

जिसमें नवप्रवेशित विद्यार्थियों का तिलक लगाकर स्वागत करते हुए कार्यक्रम की शुरुवात माँ सरस्वती के समक्ष दिप प्रज्वलन एवं पुष्प अर्पित करके किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य नए छात्रों को संस्था की गतिविधियों और परंपराओं से अवगत कराने के लिए किया गया था। 

कार्यक्रम को संबोधित करते हुए संस्था की डायरेक्टर ख्याति साहू मैम ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए संस्था की गतिविधियों के बारे में विस्तार से जानकारी देते हुए बताया कि संस्था में स्टूडेंट के बौद्धिक विकास के साथ साथ शारीरिक विकास के लिए हर साल खेलकूद के कार्यक्रम के रूप में लक्ष्य नामक इवेंट का आयोजन किया जाता है। संस्था में प्रति वर्ष प्लेसमेंट कैंप का आयोजन किया जाता है। इस वर्ष भी पांच दिवसीय प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन सफलता पूर्वक किया गया जिसमे बहुत सारे विद्यार्थियों का चयन भी हुआ। 

संस्था की प्रिंसिपल डॉक्टर अंजना शरद ने नवप्रवेशित छात्रों को बधाई देते हुए आईटीआई के सभी प्रशिक्षण अधिकारियों के क्वालिटीज के बारे में बताते हुए कहा की सभी प्रशिक्षण अधिकारी वेल एजुकेटेड एवं डायनामिक पर्सनालिटी के धनी है। आप हमेशा उनके मार्गदर्शन में बने रहने एवं छात्रों को अनुशासन के बारे में बताते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की। 

विशेष अतिथि असीम साहू ने अपने उत्बोधन में विद्यार्थियों को व्यावसायिक ज्ञान की जानकारी देते हुए बताया कि कैसे हम आईटीआई कोर्स से अपने हुनर को तराशते हुए अपने जीवन में एक कुशल व्यक्तित्व का विकास करते है। स्टूडेंट को रट्टा लगाने कि प्रवृत्ति को छोडक़र सीखने के लिए प्रोत्साहित किया।  नवप्रवेशित छात्रों को इंटर्नशिप का लाभ दिलाने एवं उनके ऑन जॉब ट्रेनिंग की व्यवस्था करते हुए, इंडस्ट्रीज की गतिविधियों से छात्रों को इंडस्ट्रीज के काम के बारे में सीखने का मौका मिलेगा। मुख्य अतिथि रूपेश कुमार गुप्ता ने छात्रों का मार्गदर्शन करते हुए छात्रों को विद्यार्थी जीवन का मूलमंत्र देते हुए बताया कि कोई भी स्टूडेंट किसी से भी कम नहीं होता, हम सब में एक छिपी हुई प्रतिभा होती है जिसको तराशने का काम प्रिज्म संस्थान करता है। 

कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में आभार व्यक्त करते हुए प्रिज्म आईटीआई के प्रिंसिपल ललित कुमार साहू ने आईटीआई में संचालित विभिन्न संकाय इलेक्ट्रिशियन, फिटर , कोपा, स्टेनोग्राफर की जानकारी देते हुए कहा कि प्रिज्म आईटीआई विद्यार्थियों के भविष्य को गढऩे एवं नवप्रवेशित छात्रों को आगे बढ़ाने के लिए हमेशा प्रयत्नशील है। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news