गरियाबंद
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नवापारा-राजिम, 12 सितंबर। बुधवार को अभनपुर विधायक इंद्र कुमार साहू नवापारा पहुंच कर बाढ़ प्रभावित क्षेत्रों का निरीक्षण किया और तहसीलदार सृजन सोनकर एवं मुख्य नगर पालिका अधिकारी प्रदीप मिश्रा को आवश्यक निर्देश दिए। बता दें कि गंगरेल बांध से महानदी में पानी छोडऩे से नदी का जलस्तर बढ़ गया है। वहीं महानदी किनारे बसे दर्जनों गांव और नवापारा शहर के नीचले बस्तियों पर पानी भर गया है।
बुधवार सुबह नवापारा के देवार पारा, सोमवारी बाजार, बंगानी निवासी के पीछे, तिरंगा चौक समेत कई वार्ड में नदी के पानी घरों में घुस गया था। लोग अपने सामानों को लेकर घरों से बाहर निकल गए थे। देर शाम विधायक इंद्र कुमार साहू नवापारा के बाढ़ प्रभावित इलाकों को निरीक्षण किया। इस दौरान मंडल अध्यक्ष उमेश यादव, भाजयुमो अध्यक्ष नागेन्द्र वर्मा, सौरभ सिंटू जैन, दयालू गाड़ा, मुकुंद मेश्राम, भूपेन्द्र सोनी, संजय साहू, नवापारा तहसीलदार सृजन सोनकर, नवापारा सीएमओ प्रदीप मिश्रा एवं नगर पालिका के स्टॉफ मौजूद थे।