दुर्ग

शादी कराने के नाम पर व्यापारी से साढ़े 17 लाख की ठगी
12-Sep-2024 3:35 PM
शादी कराने के नाम पर व्यापारी से साढ़े 17 लाख की ठगी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 12 सितंबर।
समाज की ही लडक़ी से शादी कराने का झांसा देकर व्यापारी से आरोपियों ने 17.50 लाख रुपए की धोखाधड़ी की। प्रार्थी द्वारा आईजी ऑफिस में शिकायत के बाद जांच में आरोपियों का दूसरा ही नाम निकला। इस पर कोतवाली पुलिस ने सात आरोपियों के खिलाफ धारा 120 बी, 420 के तहत अपराध दर्ज किया है। पुलिस ने बताया कि आपापुरा शनिचरी बाजार निवासी संतोष जैन का बड़ा बेटा बहनों की शादी और पैतृक व्यवसाय की जिम्मेदारी में उलझा रहा। इसकी वजह से विवाह में देरी हो गई। इस बीच जब व्यापारी ने अपने परिचित से बेटी की शादी का जिक्र किया तो उसने व्यापारी के साथ छल-कपट करने की प्लानिंग कर ली।

व्यापारी की संपत्ति एवं व्यवसाय को हड़पने के इरादे से आरोपी पूर्वा भारती जैन, शांतिलाल जैन, सरला जैन विवाह एजेंट, संतोष जैन, महावीर जैन सूरत वाले, महावीर गांधी और रीना जैन ने मिलकर पूरी साजिश रच दी। इस दौरान आरोपी पूर्वा भारती जैन (प्रार्थी की कथित पत्नी), शांतिलाल जैन (ससुर), सरला जैन (विवाह एजेंट), संतोष जैन (पत्नी का भाई), महावीर जैन सूरत वाले (परिचित), महावीर गांधी और रीना जैन रिश्तेदार का किरदार निभाया। इस दौरान विवाह एजेंट बनी सरला जैन प्रार्थी की शादी कराने के लिए डेढ़ लाख रुपए लिए। इसके अलावा शादी संपन्न करने में खर्च होने वाले 16 लाख रुपए भी प्रार्थी के परिवार को देने की शर्त रखी। 

शादी होने तक आरोपीगण व्यवसायी के परिवार के 17 लाख 50 हजार रुपए की रकम ऐठ ली। शादी के बाद जब प्रार्थी अपनी पत्नी को लेकर कुलदेवी के दर्शन के लिए बाहर जाने की तैयारी करने लगा। टिकट बुक कराने के लिए उसका आधार कार्ड मांगने लगा तो पत्नी ने देने से इंकार कर दिया इसके बाद से ही पत्नी का व्यवहार भी बदल गया था।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news