बस्तर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
जगदलपुर, 13 सितंबर। शुक्रवार की सुबह नगर निगम कार्यालय में सामान्य सभा आयोजित की गई। इस सामान्य सभा को लेकर पहले से ही विपक्ष दल ने अपनी रणनीति तैयार करके रखे हुए थे, जिसके चलते जैसे ही सामान्य सभा शुरू हुई, कांग्रेस पार्षद कचरे को अपना ड्रेस बनाकर सभा में पहुँचे। हंगामे के बीच दोनों पक्षों को समझाया गया, लेकिन बात नहीं मानने पर 1 घंटे के लिए सभा को स्थगित करना पड़ा।
बताया जा रहा है कि नगर निगम की सामान्य सभा में कांग्रेस पार्षद राजेश रॉय के द्वारा कचरा बनकर सामान्य सभा में पहुँचे, जहाँ उन्होंने शहर में कचरा डंपिंग यार्ड नहीं होने के कारण शहर में जगह जगह कचरा फेंके जाने की बात कहते हुए कहा कि वार्डों में भी नियमित रूप से सफाई नहीं होने के कारण आमजन कचरा को कहीं भी फेंक रहे हंै, साथ ही कचरा वाहन भी समय पर वार्डों में नहीं आने के कारण जगह जगह लोगों को बदबू का सामना करना पड़ रहा है।
लगातार चले हंगामे के बीच महापौर सफिरा साहू ने अपनी मांग रखते हुए कहा कि सबसे पहले कांग्रेस पार्षद को सामान्य सभा से बाहर निकालने के साथ ही कपड़ा बदलकर आने की बात कही।
सामान्य सभा के इस सदन के दौरान दोनों पक्षों के द्वारा एक दूसरे पर जमकर आरोप लगाया। इस दौरान गर्भगृह तक पार्षद पहुँच गए। अध्यक्ष ने दोनों पक्षों को काफी समझाने का प्रयास भी किया, लेकिन दोनों पक्ष समझने को तैयार नहीं हो रहे थे, जिसके चलते अध्यक्ष ने 1 घंटे के लिए सभा को स्थगित कर दिया है।