सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
लखनपुर, 13 सितंबर। छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम लखनपुर पहुंचे,जहां कांग्रेस कार्यालय में उनहोंने पदाधिकारी कार्यकर्ताओं से मुलाकात की। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने कांग्रेस पदाधिकारी और कार्यकर्ताओं से आगामी नगरीय निकाय चुनाव को लेकर विषय वार चर्चा करते हुए प्रत्येक वार्ड में कमेटी का बनाते हुए उम्मीदवारों तय करने कहा हैं।
मीडिया से चर्चा के दौरान छत्तीसगढ़ के पूर्व डिप्टी सीएम और स्वास्थ्य मंत्री टीएस सिंह देव ने सरकार को घेरते हुए प्रदेश में और सरगुजा जिले सहित संभाग में हो रही घटनाओं पर चिंता व्यक्त व्यक्त किया है।
उन्होंने सरगुजा जिले में डायरिया से हो रही मौतों की बात हो या कानून व्यवस्था की बात सभी प्रकार से व्यवस्थाएं चरमरा गई है, लेकिन मौजूदा हालात में हो रही घटनाएं सरकार पर कई सवाल खड़े कर रहे हैं सरकार को इस पर विचार करने की जरूरत है।