सरगुजा
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
अंबिकापुर,13 सितंबर। आपसी वाद विवाद पर पति ने टांगी से प्रहार कर पत्नी को मौत के घाट उतार दिया। हत्या के कुछ ही घंटों में आरोपी पति को कमलेश्वरपुर पुलिस टीम ने गिरफ्तार कर लिया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी भी जब्त किया गया।
जानकारी के मुताबिक, प्रार्थी जगमोहन मांझी साकिन उरंगा पतरापारा थाना कमलेश्वरपुर द्वारा शुक्रवार को थाना कमलेश्वरपुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि गुरुवार को प्रार्थी अपने परिवार के साथ अपने पुराने घर से नवनिर्माणाधीन पक्का मकान में आकर सो रहे थे, साथ ही गाँव के संतराम, राजकुमार तथा अन्य लोग हाथी के डर से प्रार्थी के मकान के छत पर सो रहे थे कि 13 सितंबर के भोर में श्रीराम मांझी अपनी पत्नी एवं बच्चों के साथ प्रार्थी के मकान के छत में सोने आया और अपने हाथ में टांगी रखा था, और श्रीराम मांझी अपनी पत्नी को आस पास पूजा पाठ में नहीं जाने की बात बोलते हुए धमकी देते हुए टांगी इधर-उधर घुमा रहा था, जिस कारण प्रार्थी एवं अन्य लोग भाग गए, श्रीराम मांझी अपनी पत्नी बच्चे एवं संतराम के साथ छत पर थे, सुबह प्रार्थी को सूचना मिला कि श्रीराम मांझी अपनी पत्नी को टांगी से मारकर हत्या कारित कर दिया है। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना कमलेश्वरपुर में आरोपी के विरूद्ध अपराध कायम कर विवेचना में लिया।
पुलिस टीम द्वारा घटनास्थल का निरीक्षण कर लाश पंचनामा कर गवाहों के बयान दर्ज किये गए, पुलिस टीम द्वारा मामले के आरोपी श्रीराम मांझी की घेराबंदी कर पकडक़र पूछताछ किया गया जो आरोपी द्वारा अपना नाम श्रीराम मांझी (34) कमलेश्वरपुर का होना बताया। आरोपी से घटना के संबंध में पूछताछ किये जाने पर अपनी पत्नी की हत्या कारित करना स्वीकार किया गया। आरोपी के कब्जे से घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त किया गया हैं, आरोपी के विरुद्ध अपराध सबूत पाये जाने से मामले के आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।