धमतरी
सुपोषण रथ को झंडी दिखाकर किया रवाना
14-Sep-2024 3:38 PM
धमतरी, 14 सितंबर। जिले में राष्ट्रीय पोषण माह के तहत विभिन्न कार्यक्रम आयोजित किए जा रहे हैं। शुक्रवार को अपर कलेक्टर जीआर मरकाम ने कलेक्टोरेट परिसर से सुपोषण रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया।
यह रथ धमतरी शहर के विभिन्न वार्डों, धमतरी ग्रामीण के तहत विभिन्न गांवों सहित नगरी व मगरलोड ब्लाक में भ्रमणकर लोगों को एनीमिया, पूरक आहार, पोषण, पढ़ाई, बेहतर प्रशासन, पारदर्शिता और कुशल सेवा वितरण के लिए प्रौद्योगिकी और समग्र पोषण संबंधी जानकारी देगा।
अपर कलेक्टर ने उपस्थितों को शपथ भी दिलाई। इस अवसर पर जिला कार्यक्रम अधिकारी महिला व बाल विकास विभाग जगरानी एक्का, परियोजना अधिकारी चित्ररेखा यादव आदि उपस्थित थे।