रायपुर
फील्ड का कोई भी रेल अफसर नहीं बता पा रहा, टिकिट बुकिंग भी शुरू नहीं
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 सितंबर। शुक्रवार को दुर्ग विशाखापट्टनम वंदेभारत एक्सप्रेस के ट्रायल रन की सफलता के बाद अब इंतजार 16 को उद्घाटन का हो रहा है । लेकिन 17 सितंबर से यह डेली चलेगी या नहीं इसकी पुष्टि कोई भी रेल अफसर नहीं कर रहा।
रेलवे के आपरेटिंग, कमर्शियल मेनेजेरियल विभाग के अधिकारियों की माने तो डेली ट्रिप का अभी तक कोई आदेश उन्हें नहीं मिला है। टीटीई स्टाफ के मुताबिक 16 की रात दुर्ग वापसी के बाद रैक वापस चेन्नई (इंटिग्रल कोच फैक्ट्री) वापस भेजने की खबर है। और फिर बाद में जब रैक मिलने पर डेली ट्रिप शुरू होगा?। इसलिए शनिवार शाम तक टिकिट बुकिंग न तो मैन्युअल या आनलाइन ही शुरू किया गया है।
बहरहाल कल का ट्रायल तकनीकी रूप से सफल रहा। दुर्ग से 567 किमी की दूरी एमटी रैक ने 15 मिनट पहले ही तय कर ली। ट्रेन दोपहर 1.55 के बजाए 15 मिनट पहले ही विशाखापट्टनम पहुंची। ट्रेन 199 किमी का सफर 130 किमी प्रति घंटे और शेष 70 किमी के औसत स्पीड से तय की। वापसी में भी यही गति रही। बागबाहरा के पास चमचमाती ट्रेन के तीन डिब्बों में पत्थरबाजी हुई।
प्लेटफॉर्म नंबर 7 से रवाना होगी
उद्घाटन कार्यक्रम राजधानी स्टेशन के प्लेटफॉर्म नंबर 7 पर दोपहर तीन बजे से आयोजित किया जा रहा है। इसमें राज्यपाल, सीएम मंत्री, सांसद,विधायक भी रहेंगे। इस मौके पर आंध्र मूल के रहवासी भी अपने पारंपरिक पहनावे के साथ शामिल होंगे। इसके लिए शुक्रवार शाम बालाजी स्कूल देवेंद्र नगर में तेलूगू समाज के सदस्यों की बैठक भी हुई।
सभी ने एक मत से कहा कि इस स्वागत समारोह में अधिक से अधिक लोगों को लाया जाये। स्वागत समारोह में सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन है। समाज की महिलाएं प्लेटफ़ार्म को रंगोली से सजाएंगी। यह बताया गया कि यह इनॉगरल ट्रेन है। जिन्हें महासमुंद तक चलना है चल सकते है। एक कोच की व्यवस्था की जा रही है।