रायपुर
निरंकारी मिशन के प्रचारक चावला का प्रवास
14-Sep-2024 4:19 PM
रायपुर, 14 सितंबर। संत निरंकारी मण्डल के एग्जीक्यूटिव कमेटी के मेम्बर एच एस चावला सप्ताह भर के छत्तीसगढ़ प्रवास पर आ रहे हैं । यह जानकारी ग़ुरबक्श सिंह कालरा ज़ोनल प्रभारी और प्रचार विभाग की प्रभारी राज कुमारी ने दी। श्री चावला 20 सितंबर तक क्षेत्र के विभिन्न शहरों में सत्संग, सत्गुरु माता सुदीक्षा के भक्ति,मोक्ष, सुकून और मानवता का संदेश प्रचारित करेंगे।