रायपुर
रायपुर, 14 सितंबर। गोलबाजार पुलिस ने कल मोबाइल चोरी की रिपोर्ट दर्ज किया है। जीडी कालोनी कचना निवासी लक्ष्मीनारायण पटेल का मोबाइल कल शास्त्री मार्केट से चोरी हो गया। अज्ञात आरोपी ने मोबाइल चोरी कर ई पे के माध्यम से उसके एसबीआई बैंक खाता से दो बार में एक लाख रूपए को धोखे से निकाल लिए।
लक्ष्मानारायण पटेल ने पुलिस को बताया कि वह कचना खम्हारडीह में रहता है। शुक्रवार सुबह वह शास्त्री मार्केंट सब्जी खरीदने गया था। जहां पर खरीदारी के दौरान किसी अज्ञात व्यक्ति ने उसके जेब से मोबाइल को चोरी कर ले गया। और मोबाइल के ई पे के्रडिट के माध्यम से दो बार में उसेक खाता से एक लाख रूपए को धोखे से निकाल लिए। जानकारी होने पर लक्ष्मीनारायण पटेल ने गोलबाजार थाना जाकर अज्ञात आरोपी के खिलाफ धारा 303 (2), 318 (4) अपराध दर्ज कराया।
पुलिस मोबाइल नम्बर और खाता में किए गए ट्रांजेक्सन से अज्ञात आरोपी की पतासाजी की जा रही है।