रायपुर

एमएमआई कांड की जांच करेगी पांच डॉक्टरों की कमेटी, फिर एफआईआर
14-Sep-2024 4:27 PM
एमएमआई कांड की जांच करेगी पांच डॉक्टरों की कमेटी, फिर एफआईआर

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 14 सितंबर।
एनएच एमएमआई सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में एक महिला की मौत और उसके कारणों की जांच होगी।  इसके लिए कमेटी बना दी गई है। मुख्य जिला चिकित्सा अधिकारी डॉ. मिथिलेश चौधरी ने बताया कि शिकायत के आधार पर पांच सदस्यीय कमेटी घटना की जांच करेगी।उन्होंने कहा कि प्रथम दृष्ट्या हॉस्पिटल और रेड एयर एम्बुलेंस की लापरवाही दिखाई दे रही है। जांच कमेटी गठित कर दी गई है। आगे रिपोर्ट अनुसार कार्रवाई की जाएगी। टिकरापारा टीआई ने बताया कि परिजनों के आवेदन को सीएमएचओ को भेजा गया जो तकनीकी रूप से जांच कर अपनी रिपोर्ट देंगे, उसके बाद ही एफआईआर की जाएगी।

दूसरी ओर डॉ.चौधरी ने बताया कि कमेटी में डॉ.संजीव बोहरा, डॉ अविनाश चतुर्वेदी, डॉ.पी पटेल, डॉ विमल राय और एक  महिला चिकित्सक डॉ चंद्रा राव शामिल हैं। इनसे 5-7 दिन में रिपोर्ट मांगा है।
बता दें ऑक्सीजन की कमी से एयर एंबुलेंस में महिला की मौत हुई थी। परिजनों ने एमएमआई नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल और रेड एयर एंबुलेंस इलाज के नाम पर हत्या करने का आरोप लगाया था। मृतक के बेटे और उसके भाइयों का रोते हुए हॉस्पिटल परिसर में आरोप लगाते हुए वीडीओ वायरल हुआ था खेमानी ने दोनों संस्थाओं पर कार्रवाई करने की मांग की थी। मृतक के बेटे ओम खेमानी ने आरोप लगाया कि उनकी मां की मौत नहीं हुई, बल्कि उनकी हत्या की गई है। ओम खेमानी ने बताया कि उनकी मां भारती देवी के इलाज के लिए उन्हें दो सितंबर को हृ॥रूरूढ्ढ नारायणा सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल में भर्ती कराया था, जहां से उन्हें अस्पताल ने हैदराबाद के लिए रेफर किया। रेड की एयर एंबुलेंस से उनको जब हैदराबाद ले जा रहे थे तब उसमें डॉक्टर नहीं था।ऑक्सीजन नहीं मिली,मशीन खराब थी।और तो और हैदराबाद की जगह वापस रायपुर एयर एंबुलेंस आ गई और बाद में हॉस्पिटल पहुंचने से पहले मरीज की मौत हो गई थी।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news