सरगुजा

हत्यारोपी गिरफ्तार
14-Sep-2024 8:24 PM
हत्यारोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

सीतापुर, 14 सितंबर। सीतापुर पुलिस टीम द्वारा हत्या के आरोपी को 24 घंटों के भीतर गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी के कब्जे से घटना के प्रयुक्त टांगी बरामद किया गया है।

पुलिस के मुताबिक़ प्रार्थी सुकृत पैकरा निवासी बन्दना थाना सीतापुर ने शनिवार को थाना सीतापुर आकर रिपोर्ट दर्ज कराया कि प्रार्थी की पत्नी कान्ति पैकरा अपने घर से 13 सितंबर को लगभग 12 बजे उडुमकेला खार के खेत में घास निकालने गई थी, और प्रार्थी अपने नये मकान में गया हुआ था, प्रार्थी शाम को वापस पुराने घर आकर अपनी पत्नी कान्ति पैकरा के बारे में पूछताछ किया। प्रार्थी की लडक़ी बताई कि नये घर तरफ जानवर बाँधने गई होंगी, प्रार्थी पुन: नये घर तरफ जाकर देखा तब भी प्रार्थी की पत्नी नये घर तरफ नहीं मिली तब प्रार्थी उडुमकेला खार के अपने खेत तरफ अपनी पत्नी को खोजने गया जो पत्नी को खोजते खोजते धान मेड़ तरफ देखने पर कान्ति पैकरा का पैर दिखाई दिया, पास से देखा तब कान्ति पैकरा मौक़े पर मृत पड़ी हुई थी और मृतिका के सर में धारदार वस्तु से आई चोट दिखाई पड़ा, तब प्रार्थी वापस घर आकर अन्य लोगों को घटना की जानकारी दी। प्रार्थी की रिपोर्ट पर थाना सीतापुर में अपराध पंजीबद्ध कर विवेचना में लिया गया।

पुलिस टीम द्वारा तत्काल मौक़े पर रवाना होकर घटनास्थल एवं शव का निरीक्षण कर गवाहों का कथन लिया गया, गवाहों के कथन में ग्राम बंदना के पंचूराम को घटनास्थल के आस पास देखे जाने की सूचना मिली। पुलिस टीम द्वारा मामले के संदेही का पता तलाश कर पकडक़र पूछताछ की गई।

आरोपी द्वारा अपना नाम पंचूराम  बन्दना घुटरीपारा थाना सीतापुर का होना बताया। घटना  दिवस आरोपी पंचूराम लकड़ी काटने घटनास्थल के पास गया हुआ था, उसी दौरान धान खेत के पास एक महिला को घास निंदते देखा, जिससे कौन हो पूछने पर महिला डर से भागने लगी और तब आरोपी अपने पास रखे टांगी से महिला को गंभीर चोट कारित कर हत्या  करना स्वीकार किया।

आरोपी के निशानदेही पर घटना में प्रयुक्त टांगी जब्त किया गया। आरोपी द्वारा अपराध करना स्वीकार किये जाने पर गिरफ्तार कर न्यायिक अभिरक्षा में भेजा गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news