रायगढ़
रायगढ़, 15 सितंबर। जिले के तमनार ब्लॉक अंतर्गत ग्राम पंचायत धौंराभांठा में अंनियंत्रित कोयला लोड ट्रेलर वाहन की चपेट में आने से 26 वर्षीय युवक की मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार यह दुर्घटना 13 सितंबर रात लगभग 10 बजे की बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि आमगांव निवासी नीरज गुप्ता उर्फ मनवा पिता उमेश गुप्ता धौंराभांठा जयस्तंभ पर मोटर साईकिल रिपेयरिंग करता था। रात को खाना खाने के बाद दुकान में सोने के लिए जा रहा था, जैसे ही अपने दुकान के करीब पहुंचने वाला था अचानक ओडिशा बॉर्डर की ओर से ओवर लोड कोयला टेलर वाहन ने लापरवाही पूर्ण वाहन चला कर युवक के ऊपर सीधे चढ़ा दिया और घसीटते हुए लगभग 15 मीटर तक ले गया। जिससे युवक की मौत हो गई।
दुघर्टना कारित टेलर वाहन ओडिशा के ट्रांसपोर्टर का है, ग्राम तुमलीया के रतिरंजन चैधरी का बताया जा रहा है। घटना की खबर से क्षेत्र में सनसनी फैल गई है और जयस्तम्भ चौक के सभी व्यापारियों और युवक के परिजनों ने चक्काजाम कर दिया है। पुलिस को रात को ही सूचना मिल गई थी, आगे की कार्रवाई जारी है।