दुर्ग
आत्महत्या नोट में लिखा जिम्मेदार का नाम
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
भिलाई नगर, 16 सितंबर। पुरानी भिलाई थाना क्षेत्र के ग्राम हथखोज में गणेश पंडाल में तेज आवाज में साउंड सिस्टम बजाए जाने से त्रस्त होकर बुजुर्ग ने घर में फांसी लगाकर आत्महत्या कर ली है। इस आत्मघाती कदम उठाने के पूर्व आत्महत्या नोट में बुजुर्ग के द्वारा गौरव वर्मा उर्फ गोल्डी का नाम का उल्लेख किया गया है। दोनों ही पक्षों के मध्य देर रात 2 बजे तक विवाद होता रहा। परिजनों के सो जाने पर बुजुर्ग ने यह आत्मघाती कदम उठाया।
नगर पुलिस अधीक्षक छावनी हरीश पाटिल ने बताया कि भिलाई के ग्राम हथखोज निवासी बुजुर्ग धन्नूलाल साहू के घर के समीप ही गणेश उत्सव मनाया जा रहा है। समिति के द्वारा तेज आवाज में साउंड सिस्टम से गाना बजाए जाने के कारण धन्नूलाल साहू काफी परेशान थे, जिसके कारण धन्नूलाल के परिजनों के द्वारा गणेश उत्सव समिति के कार्यकर्ताओं से साउंड सिस्टम बंद करने कहा गया था, परंतु दोनों ही पक्षों के मध्य विवाद होने लगा।
सूचना मिलने पर पुरानी भिलाई पुलिस मौका स्थल पर पहुंची और शनिवार रात करीब 9 बजे के लगभग साउंड सिस्टम बंद करवा दिया गया। पुलिस के जाने के बाद दोनों ही पक्षों के मध्य फिर से विवाद शुरू हो गया। दोनों ही पक्ष एक दूसरे के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करने देर रात पुरानी भिलाई थाना पहुंच गए।
पुलिस द्वारा समझाने बुझाने के बाद दोनों ही पक्ष बिना रिपोर्ट दर्ज कराए गांव लौट गए। तब तक करीब रात्रि के दो बज चुके थे। देर रात होने के कारण सभी अपने-अपने घर सोने चले गए।
रविवार सुबह धन्नूलाल साहू की पत्नी ने अपने बड़े पुत्र नेतराम से पिता के संबंध में पूछा, तब खोजबीन करने पर घर के स्टोर रूम में धन्नूलाल की लटकी हुई लाश दिखी। परिजनों के द्वारा पुरानी भिलाई पुलिस को सूचित किया गया। पुलिस ने घर पहुंच कर जांच शुरू की।
धन्नूलाल के पास एक सुसाइड नोट भी मिला, जिसमें उल्लेखित किया गया था कि गौरव उर्फ गोल्डी वर्मा से प्रताडि़त होकर उसके द्वारा यह आत्मघाती कदम उठाया गया। उसके परिवार का कोई दोष नहीं है, उन्हें परेशान न किया जाए।
सीएसपी श्री पाटिल ने कहा कि इस मामले में जांच की जा रही है। इसके बाद दोषी के खिलाफ अपराध दर्ज किया जाएगा।