दुर्ग

फसल नुकसान का जल्द आंकलन कर मुआवजा देने की मांग
16-Sep-2024 3:36 PM
फसल नुकसान का जल्द आंकलन कर मुआवजा देने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दुर्ग, 16 सितंबर। बाढ़ का पानी अब पूरी तरह उतर गया है। शिवनाथ नदी पर स्थित महमरा एनीकट के मात्र 2 फीट ऊपर तक पानी का बहाव हो रहा है। किसानों बाढ़ से फसलों को हुए नुकसान का जल्द आंकलन कर मुआवजा देने मांग की है, पिछले दिनों बाढ़ की हालात बन गई थी। बावजूद इसके जिले में अभी भी सामान्य वर्षा की तुलना में 140 मिमी कम बारिश हुई है।

ज्ञात हो कि पिछले दिनों राजनांदगांव जिला स्थित मोंगरा, घुमरिया, खातुटोला एवं सुखानाला से शिवनाथ नदी में 2 लाख क्यूसेक पानी छोडऩे से जिले में बाढ़ की स्थिति निर्मित हो गई थी महमरा एनीकट के लगभग 17 फीट ऊपर तक पानी चढ़ गया था जलाशयों पानी छोडऩा बंद किए जाने के बाद शिवनाथ का जलस्तर घटने लगा इससे बाढ़ से राहत मिली मगर नदी तट के ग्रामों में हजारों हेक्टेयर की फसल 3-4 दिनों तक पानी में डूबी रही।

 इससे पूरी फसल तबाह हो गई अब किसान शासन प्रशासन से क्षतिपूर्ति के रूप में मुआवजा राशि मिलने की बाट जोह रहे हैं, वहीं सैकड़ों गरीब परिवारों का कच्चा मकान बाढ़ की वजह टूट गया है ऐसे कई प्रभावित अब भी दूसरों के यहां आश्रय लिए हुए हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news