बालोद

प्रार्थना सभा के नाम पर मतांतरण कराने का आरोप, विहिप ने जताया विरोध, तीन गिरफ्तार
16-Sep-2024 10:21 PM
प्रार्थना सभा के नाम पर मतांतरण कराने का आरोप, विहिप ने जताया विरोध, तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 16 सितंबर। बालोद जिले के डौंडी नगर में प्रार्थना सभा की आड़ में मतांतरण को बढ़ावा देने के आरोप पर डौंडी पुलिस ने तीन लोगों के विरुद्ध प्रतिबंधात्मक धारा के तहत कार्रवाई की है।

डौंडी नगर में वार्ड क्रमांक पांच निवासी चंद्रकुमार गावड़े (संजू) के घर पर रविवार को प्रार्थना सभा का आयोजन ईसाई समुदाय के द्वारा किया गया था। इसकी जानकारी मोहल्लेवासियों ने हिंदू संगठनों को दी। इसके बाद विश्व हिंदू परिषद और  बजरंग दल के कार्यकर्ता घटनास्थल पर पहुंचे।
 प्रार्थना सभा के नाम पर लोगों को बहला फुसलाकर मतांतरण करवाने का आरोप लगाते हुए जमकर नारेबाजी करने लगे। पुलिस के पहुंचने पर मामला शांत हुआ।

 बजरंग दल के शिवम दुबे और निखिल अग्रवाल ने पूरे ब्लॉक में चल रही अवैध प्रार्थना सभाओं को तत्काल बंद करवाने की शासन से अपील करते हुए कहा कि हिंदू धर्म की आस्था के साथ खिलवाड़ कर क्षेत्र के भोले भाले लोगों को निशाना बनाया जा रहा है।

विहिप जिला अध्यक्ष बलराम गुप्ता, उपाध्यक्ष ओम गोलछा ने संयुक्त रूप से कहा कि जिले के हर गांव, कस्बे में हर रविवार को ऐसा आयोजन कर सैकड़ों लोगों को बहला-फुसलाकर बुलाया जाता है। प्रशासन ऐसे अनैतिक कार्यों को तत्काल प्रभाव से बंद करवा संबंधितों पर कड़ी कार्रवाई करें, अन्यथा विहिप के द्वारा अपने स्तर पर कार्रवाई की जाएगी।

 डौंडी पुलिस ने बताया कि शिकायत पर प्रार्थना सभा को बंद करवा चंद्रकुमार गावड़े, शिक्षक लोकेश्वर बंदे व धमतरी निवासी जयलाल कोरेटी के विरुद्ध अपराध पंजीबद्ध कार्रवाई की जा रही है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news