दुर्ग

अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर को जान से मारने की सुपारी, जीजा नांदगांव से बंदी
17-Sep-2024 4:37 PM
अंग्रेजी शराब दुकान के मैनेजर को जान से मारने की सुपारी, जीजा नांदगांव से बंदी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

भिलाई नगर, 17 सितंबर। भिलाई में पत्नी के भाई की हत्या के लिए सुपारी देने के आरोपी जीजा को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि पति-पत्नी के झगड़े में पत्नी का भाई बीच में बार-बार बोल रहा था, जिससे नाराज होकर जीजा ने साले को जान से मारने की सुपारी दे दी थी।

 आरोपी जीजा अश्वनी वर्मा उर्फ आशु (36 वर्ष) ने 50 हजार में अपने साले को मारने की सुपारी दी थी। आरोपियों ने निश्चित समय पर हमला भी किया मगर  युवक की जान बच गई है जो कि सुपेला की प्रीमियम शराब दुकान में मैनेजर है। सुपेला पुलिस ने आरोपी जीजा को राजनांदगांव से गिरफ्तार कर भिलाई लाया है।

सुपेला थाना प्रभारी राजेश मिश्रा ने बताया कि प्रीमियम शराब दुकान सुपेला के मैनेजर उमेश वर्मा ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि 5 अगस्त की रात 10 बजे वो दुकान बंद कर कैश मिलान किया और उसके बाद देर रात करीब एक बजे अपनी बाइक से घर जाने के लिए निकला था इसी दौरान कुछ लोगों ने रास्ता रोक चाकू से उस पर हमला किया था। पेट में चाकू लगने से उमेश लहूलुहान होकर गिर गया और उसे समय पर अस्पताल पहुंचाया गया, जिससे उसकी जान बच गई। सुपेला पुलिस ने हमला करने वाले आरोपी नरेंद्र सोनी, राज मानिकपुरी और शैलेष सिन्हा को गिरफ्तार कर लिया था। मामले की पतासाजी में खुलासा हुआ कि राजनांदगांव निवासी अश्वनी वर्मा उर्फ आशु, उमेश की बहन से आए दिन झगड़ा कर उसे परेशान करता था। मामला तलाक तक पहुंच जाने पर उमेश ने अपने जीजा के साथ झगड़ा कर उसे धमकी दी थी। तभी से अश्वनी ने उमेश से रंजिश पाल ली थी। उसने उमेश को जान से मारने के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी।

आरोपियों ने पूछताछ में बताया कि अश्वनी ने उमेश को मारने के लिए 50 हजार रुपए की सुपारी दी थी। इसके एवज में उसने 30 हजार रुपए उन्हें दिया था। तीनों आरोपियों ने चाकू मारने के दो दिन पहले उमेश के आने जाने और अन्य गतिविधियों की रेकी की थी। इसके बाद तीसरे दिन मौका मिलने पर चाकू मारकर फरार हो गये थे।

आपको बता दें कि पुलिस कई दिनों से अश्वनी की तलाश में थी लेकिन वह फरार हो गया था। इसी दौरान उन्हें सूचना मिली की अश्वनी डोंगरगढ़ में लुक छिप कर रह रहा है। सूचना मिलते ही सुपेला पुलिस ने आरोपी अश्वनी उर्फ आशु को घेराबंदी कर पकड़ा और पूछताछ करने पर उसने अपना जुर्म स्वीकार किया है।-

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news