दुर्ग

युवक पर प्राणघातक हमला, भर्ती
17-Sep-2024 4:44 PM
युवक पर प्राणघातक हमला, भर्ती

भिलाई नगर, 17 सितंबर। भिलाई के राम नगर क्षेत्र में रविवार की देर रात कुछ युवकों को सडक़ पर खड़े हो शराब पीने से मना करने के बाद मौके से चले गए युवक थोड़ी देर बाद लौटे और जिसने मना किया उसको पूछते हुए परदेशी चौक बघवा मंदिर सेलून गणेश पूजा पंडाल के पास खड़े हर्ष ताम्रकार नामक युवक से जा भिड़े। आरोपी मोहल्ले के ही युसुफ खान और संजू यादव को जब हर्ष ने गाली गलौज करने से मना किया तो दोनों उसे जान से मारने की धमकी दे हाथ मुक्का से पीटने लगे। लगभग पौने 12 बजे सडक़ पर हो रही मारपीट देख जब लोग दौड़े तो आरोपियों ने धारदार हथियार से हर्ष पर वार कर दिया। हर्ष के शरीर के सामने हिस्से, चेहरे व पीठ में गंभीर चोट आई और वह लहुलुहान हो गया। लोगों की भीड़ इक_ी होते देख आरोपी मौके से भाग निकले।

वारदात की सूचना मिलते ही वैशाली नगर पुलिस मौके पर पहुंची और घायल युवक को तत्काल ईलाज के लिए लोगों की मदद से बीएम शाह अस्पताल सुपेला ले जाया गया। घायल युवक के पिता अर्जुन ताम्रकार (54 वर्ष) निवासी लोक भारती स्कूल के पास, गायत्री मंदिर राम नगर ने घटना की रिपोर्ट थाना में दर्ज करवाई है।

अर्जुन ने बताया कि आरोपी युवकों को पूजा पंडाल के पास शराब पीने से किसी दूसरे ने मना किया जिससे वो बिफर कर चले तो गए, मगर कुछ देर बाद अन्य लडक़ों की गैंग समेत वहां पहुंचे और अनावश्यक मेरे बेटे हर्ष से भिड़ गए। आरोपी युवक क्षेत्र में इसी तरह नशे की गोलियों और शराब का सेवन करते रहे हैं। कल उनको शराब पीने से किसी ने मना कर दिया, जिसका बदला लेने वो थोड़ी देर बाद वहां पहुंचे और हर्ष ताम्रकार को मारपीट कर क्षेत्र में दहशत और दबदबा बनाने के लिए ही उन्होंने इस घटना को अंजाम दिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news