बालोद

सदस्यता अभियान को गति देने बैठक
17-Sep-2024 7:50 PM
सदस्यता अभियान को गति देने बैठक

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 17 सितंबर। डौंडीलोहारा विधानसभा स्तरीय सदस्यता अभियान के अंतर्गत भाजपा मंडल की बैठक दल्लीराजहरा स्थित अटलयोग सदन में प्रदेश उपाध्यक्ष व संभागीय प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी की अध्यक्षता में हुई।

मुख्य वक्ता के रूप में प्रदेश उपाध्यक्ष भाजपा भूपेन्द्र सवन्नी ने सदस्यता पर्व पर जोर देते हुए कहा कि अधिक से अधिक लोगों तक पहुंचकर उन्हें सदस्यता ग्रहण कराएं। उन्होंने आगामी विधानसभा चुनाव में डौंडीलोहारा विधानसभा में भाजपा का विधायक हो, इस कारण से सदस्यता पर और भी जोर - शोर से बल देने की बात कही।

बालोद जिला के  भाजपा अध्यक्ष पवन साहू ने वर्तमान में सदस्यता की स्थिति पर चर्चा करते हुए कहा कि अल्प समाज में बेहतरीन कार्य में अंजाम आप सबने मिल कर दिया है। मुझे आशा है निश्चित समय पर हम लक्ष्य की पूर्ति अवश्य दें कर लेंगे । उन्होने सभी पदाधिकारियों को धन्यवाद प्रेषित करते हुए अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की ।

 वैशाली नगर के विधायक रिकेश सेन ने कार्यकर्ताओं में जोश भरते हुए कहा कि भाजपा एक सैद्धांतिक पार्टी हैं । इस पार्टी में छोटा से छोटा कार्यकर्ता से लेकर बड़ा से बड़ा नेता एक कार्यकर्ता के रूप में कार्य करते हंै। जिम्मेदारी पार्टी में अलग हो सकती है। उन्होंने आगे कहा कि अपने दैनिक कार्यों में से कुछ समय सदस्यता पर्व पर दिया जाये तो हम लक्ष्य की प्राप्ति आसानी से करने की बात कही।

 प्रदेश प्रवक्ता देवलाल ठाकुर ने डौंडी लोहारा विधानसभा क्षेत्र में अधिक से अधिक लोगों में सदस्यता पर्व से जोड़ते हुए सदस्य बनाने की बात कही। कार्यक्रम का संचालन जिला महामंत्री राकेश (छोटू) यादव ने किया एवं आभार प्रदर्शन दल्लीराजहरा मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी ने किया।

प्रदेश उपाध्यक्ष भूपेन्द्र श्रीवास एवं दुर्ग संभाग प्रभारी भूपेन्द्र सवन्नी एवं विधायक रिकेश सेन का दल्लीराजहरा भाजपा मंडल द्वारा शाल एवं श्रीफल देकर सम्मान किया गया ।

कार्यक्रम में मंचस्थ अतिथियों में श्री भूपेन्द्र सवन्नी प्रदेश उपाध्यक्ष, श्री रिकेश सेन विधायक, पवन साहू जिलाअध्यक्ष, श्रीमति शीतल नायक प्रदेश उपाध्यक्ष  महिला मोचा, चेमन देशमुख,देवलाल ठाकुर प्रदेश प्रवक्ता, राकेश छोटू यादव, दिलीप शर्मा, राजेश दसोडे सुरेश जयसवाल, गोविन्द वाधवानी, मंडल अध्यक्ष राकेश द्विवेदी, ,मंडल महामंत्री महेन्द्र सिंह, मदन माइती, मनीष झा, रूपेश सिन्हा, कार्यक्रम में प्रमुख रूप से न.पं अध्यक्ष सोमेश सोरी, भिखी मसीया दारा सिह भूआर्य, राजू कुकरेजा, महेश पाण्डेय, विनय डरसेना,गिरधर सिंहा, राकेश देवांगन, राहूल शर्मा,  अजय चौहान, न.पं उपाध्यक्ष संतोष देवांगन, अब्दूल इब्राहिम, रूपेश नायक, जशराज,शर्मा, महेन्द्र पिपरे, सुरेश देशमुख,सुजीत झा, रमेश गुज्जर, बॉबी छतवाल, मंजीत कौर, संजीव सिंह किरण सिन्हा, बांटी चोपडे, उमेश विश्वकर्मा, इमरान खान, दमन दीप, गीता मरकाम, रमेश जैन, जर्नादन सिंगरोल, रामेश्वर साहू, श्याम जायसवाल, रमणी बाघ, ललिता विश्वकर्मा, पिंटू दूब, स्वाधाीन जैन, जयदीप गुप्ता, आशिष लालवानी, टी ज्योति, मेवा पटेल, उषा साहू नंदापसीने, हरीश बाघ, अर्जुन विश्वकर्मा, प्रवीण उईके, सोनू ठगेल, पदाधिकारी उपस्थित थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news