रायगढ़

शराब की बोतल में केंचुआ
18-Sep-2024 3:33 PM
शराब की बोतल में केंचुआ

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायगढ़, 17 सितंबर।
जिले के पुसौर में देशी शराब की शीशी में केंचुआ मिला है। ग्राहक ने शीशी में केंचुआ मिलने की बात सेल्समैन से कही तो तत्काल उसने दूसरी शीशी दे दी। इस दौरान शराब ग्राहक ने कहा कि इसे पीकर जान भी जा सकती थी। मामला पुसौर के देशी शराब दुकान का है।

शराब ग्राहक ने बताया कि इस तरह के कई मामले कुछ दिन पहले रायगढ़ के देशी शराब दुकान में सामने आ चुके हैं, लेकिन आबकारी विभाग ध्यान नहीं दे रहा है। कभी छिपकली तो कभी कीड़े तो कभी केंचुआ निकल रहे हैं। इस लापरवाही पर कार्रवाई भी नहीं की जा रही है। ग्राहक से जब हमने चर्चा किया, तो उसने बताया कि यह काफी गलत बात है कि शराब की शीशी में कीड़ा मिल रहा है। कोई जहरीला कीड़ा भी हो सकता है और अगर इसे कोई नजरांदाज करता है तो उसकी जान भी जा सकती है।

उनका कहना है कि पहले भी शराब की शीशी में कीड़ा, छिपकली का हड्डी तो कभी सांप और केंचुआ निकलने का मामला सूनने को मिला है। जब हमने इस विषय पर आबकारी विभाग से जानना चाहा तो उन्होंने फोन उठाना मुनासिब नहीं समझा अब आगे यह देखना होगा की खबर चलने के बाद आबकारी विभाग द्वारा किस प्रकार कार्रवाई की जाती है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news