बालोद

स्कूल वाहन में बच्चों को बंद कर सोया ड्राइवर, लोगों ने की पिटाई
19-Sep-2024 2:14 PM
स्कूल वाहन में बच्चों को बंद कर  सोया ड्राइवर, लोगों ने की पिटाई

दल्लीराजहरा, 19 सितंबर। छत्तीसगढ़ के बालोद जिले निजी स्कूल के वाहन चालक की लापरवाही सामने आई है। नशे में धूत ड्राइवर बच्चों को भी गाड़ी में लॉक कर सो गया था। आसपास के दुकानदारों ने बच्चों की चिल्लाने की आवाज सुनी तो ड्राइवर को जगाया। जिसके बाद कुछ लोगों ने ड्राइवर की जमकर पिटाई कर दी। स्कूल प्रबंधन की इतनी बड़ी लापरवाही से परिजनों में आक्रोश का माहौल है।

परिजनों के अनुसार कोई भी बड़ी दुर्घटना घट सकती थी। वो सभी कड़ी कार्रवाई की मांग कर रहे है। अब मामला थाने जा पहुंचा है। 
थाना प्रभारी रविशंकर पांडे का कहना है कि परिजनों को भी बुलाया गया है और स्कूल प्रबंधन को भी बुलाया गया है। पूरा मामला झलमला तिराहे का है। यहां पर निजी स्कूल के वाहन चालक की जमकर पिटाई कर दी गई। शराब के नशे में धूत ड्राइवर स्कूली बच्चों को गाड़ी में बंद कर सो गया था। स्कूली बच्चों की रोने आवाज सुनकर दुकानदारों ने गाड़ी में देखा तो ड्राइवर नशे में धूत सो रहा था। सभी बच्चे हरिजन अकादमी स्कूल बालोद के बताए जा रहे हैं।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news