बिलासपुर

एलायंस एयर के पास विमानों की कमी
22-Sep-2024 3:38 PM
एलायंस एयर के पास विमानों की कमी

बिलासपुर-मुंबई उड़ान पर मंडराए संशय के बादल

जनसंघर्ष समिति ने की ओपन टेंडर बुलाने की मांग

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 सितंबर।
यहां से प्रस्तावित मुंबई उड़ान पर संशय के बादल मंडराने लगे हैं। एलाइंस एयर कंपनी के पास विमान की कमी के चलते अक्टूबर से शुरू होने वाली मुंबई उड़ान खटाई में पड़ सकती है। एलाइंस एयर के पास 22 की संख्या में एटीआर 600 विमान हैं, लेकिन इनमें से 2-3 विमान अक्सर मेंटेनेंस में रहते हैं। इस कारण कंपनी बिलासपुर से मुंबई जैसी लंबी उड़ान शुरू करने में हिचकिचा रही है।

मुंबई उड़ान को पूरा करने में 4 घंटे का समय लगता है, जिससे दिन का आधा समय केवल इस उड़ान के लिए चला जाएगा। हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि इस वजह से कंपनी अपने प्रस्ताव पर पुनर्विचार कर रही है, और संभावना है कि अक्टूबर के विंटर शेड्यूल में यह उड़ान शुरू न हो।

समिति ने राज्य सरकार से मांग की है कि सिर्फ एलाइंस एयर को सब्सिडी देने के बजाय अन्य निजी एयरलाइंस को भी ओपन टेंडर के माध्यम से आमंत्रित किया जाए। इंडिगो के पास सबसे ज्यादा एटीआर 600 विमान हैं, जबकि स्पाइसजेट और स्टार एयरवेज जैसी कंपनियां भी इस तरह के विमान संचालित करती हैं, जो बिलासपुर में उतर सकते हैं। इससे बिलासपुर को बेहतर हवाई सुविधा मिल सकती है।

इस बीच, हवाई सुविधा जन संघर्ष समिति का धरना आज भी जारी रहा, जिसमें कई प्रमुख नेता और नागरिक शामिल हुए।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news