बिलासपुर

12 लाख की अवैध इमारती लकड़ी और फर्नीचर बरामद कर पुलिस ने वन विभाग को सौंपा
22-Sep-2024 3:39 PM
12 लाख की अवैध इमारती  लकड़ी और फर्नीचर बरामद कर पुलिस ने वन विभाग को सौंपा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
बिलासपुर, 22 सितंबर।
थाना कोटा ने ग्राम लमकेना में दो घरों से 12 लाख रुपए मूल्य की अवैध सागौन और साल की लकड़ी तथा फर्नीचर जब्त किया।
पुलिस को 18 सितंबर को सूचना मिली कि संजय खांडे और सुरेश खांडे अपने घर में अवैध तरीके से इमारती लकड़ी जमा कर रहे हैं। इस पर कोटा पुलिस की टीम ने मौके पर पहुंचकर दोनों के घरों में छापा मारा।

सुरेश खांडे के घर से 7 लाख रुपए मूल्य की 107 नग सागौन, साल की लकडिय़ां, और सागौन से बने फर्नीचर (कुर्सी, सोफा, टी टेबल) बरामद किए गए। वहीं, संजय खांडे के घर से 5 लाख रुपए मूल्य की 166 नग सागौन और साल की लकड़ी जब्त की गई। जब्त किए गए सामान को वन विभाग को सुपुर्द कर दिया गया है।

कार्रवाई में थाना प्रभारी उमेश साहू,  प्रधान आरक्षक रविंद्र मिश्रा, आरक्षक भोप सिंह साहू, संतोष श्रीवास, अजय सोनी और महिला आरक्षक दीपिका लोनिया शामिल थे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news