बिलासपुर

पिकअप ड्राइवर से लूट, सागौन की तस्करी, तीन गिरफ्तार
26-Sep-2024 12:24 PM
पिकअप ड्राइवर से लूट, सागौन की तस्करी, तीन गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 सितंबर। सीपत थाना क्षेत्र में पिकअप ड्राइवर से पिकअप, मोबाइल और नगद लूटने वाले तीन आरोपियों को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है। इनसे सीपत के जंगल से चुराई गई सागौन लकड़ी भी जब्त की गई है।

प्रार्थी राजन महरा ने 11 सितंबर को पुलिस में शिकायत दर्ज कराई थी कि 9 सितंबर को हरदीबाजार से दो व्यक्तियों ने पिकअप बुक किया था। सीमेंट और पानी की टंकी लोड करने के बाद, ड्राइवर को सोंठी के जंगल में ले जाकर तीन-चार साथियों के साथ मिलकर उसे धमकाया, मारा और लूट लिया। आरोपियों ने ड्राइवर से मोबाइल, 220 रुपये नगद और पिकअप वाहन छीनकर फरार हो गए। छीनने के बाद उन्होंने पिकअप में सीपत के जंगल से सागौन लकड़ी लोड की और बाद में पिकअप को लावारिस छोड़ दिया। सीसीटीवी फुटेज और तकनीकी सहायता से आरोपियों की पहचान की और तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया। आरोपियों से लूटी गई पिकअप, नगद रकम, मोटरसाइकिल और सात सागौन लकड़ी के गोले बरामद किए गए। गिरफ्तार सभी आरोपी ऋषि कुमार पाटले, जानू कोशले और नागराज पाटले जांजगीर चांपा जिले के बलौदा के रहने वाले हैं। कोर्ट ने सभी को न्यायिक रिमांड पर जेल भेज दिया है।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news