बिलासपुर

रेलवे स्कूल में स्वच्छता पर पोस्टर, पेंटिंग, लेखन स्पर्धा, उत्साह से बच्चे हुए शामिल
26-Sep-2024 1:53 PM
रेलवे स्कूल में स्वच्छता पर पोस्टर, पेंटिंग, लेखन स्पर्धा, उत्साह से बच्चे हुए शामिल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बिलासपुर, 26 सितंबर। दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे बिलासपुर मंडल में स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जा रहा है। यह अभियान 17 सितंबर से 2 अक्टूबर 2024 तक 'स्वभाव स्वच्छता - संस्कार स्वच्छता' की थीम पर चलाया जा रहा है। इसका उद्देश्य स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और इसे जीवन का अभिन्न हिस्सा बनाना है।

25 सितंबर को स्वच्छता ही सेवा अभियान के नौवें दिन मंडल के रेलवे स्कूलों में विभिन्न प्रतियोगिताएं आयोजित की गईं। इनमें निबंध लेखन, चित्रकारी, पोस्टर पेंटिंग, स्वच्छता प्रश्नोत्तरी और स्वच्छता की पाठशाला प्रमुख रूप से शामिल रहीं। इसमें रेलवे स्कूल नंबर 1 और 2 के छात्रों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया और स्वच्छता के विभिन्न पहलुओं पर अपने विचार साझा किए।
निबंध लेखन प्रतियोगिता में बच्चों ने व्यक्तिगत स्वच्छता, सार्वजनिक स्थलों की स्वच्छता और पर्यावरण संरक्षण पर अपने विचार प्रकट किए। चित्रकारी और पोस्टर पेंटिंग प्रतियोगिता में बच्चों ने रचनात्मकता के साथ स्वच्छता के संदेश को प्रभावी ढंग से प्रस्तुत किया।

स्वच्छता प्रश्नोत्तरी में छात्रों से स्वच्छ भारत मिशन और स्वच्छता के महत्व से जुड़े सवाल पूछे गए। इसके साथ ही, स्वच्छता की पाठशाला के माध्यम से बच्चों को स्वच्छता की आदतों और उनके जीवन पर प्रभाव के बारे में जानकारी दी गई।

इन प्रतियोगिताओं का मुख्य उद्देश्य बच्चों में स्वच्छता के प्रति जागरूकता बढ़ाना और उन्हें स्वच्छ भारत मिशन का सक्रिय भागीदार बनाना है। बच्चों के उत्साह को सराहा गया और उन्हें अपने परिवार और समाज में स्वच्छता का संदेश फैलाने के लिए प्रेरित किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news