बालोद

15 साल से अधूरी पुलिया पर हो रहे हादसे
26-Sep-2024 2:42 PM
15 साल से अधूरी पुलिया पर हो रहे हादसे

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दल्लीराजहरा, 26 सितंबर।
नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड 11 के नाले पर पुलिया निर्माण कार्य क्षेत्रवासियों के लिए दुर्घटना और जोखिम भरा परेशानी का सबब बन चुका है। क्षेत्र की 2 युवतियां अधूरे निर्माणाधीन बारहमासी नाले पर पुलिया में अपनी स्कूटी में किसी कार्य को लेकर जा रही थी. तभी वे दुर्घटना का शिकार हो गईं।

इस संबंध में योगी मुख्य नगर पालिका अधिकारी नपा चिखलाकसा का कहना है कि चिखलाकसा के वार्ड 11 व 13 के बीच स्थित बारहमासी नाले पर जर्जर पुलिया का कार्य को बारिश खत्म होने के बाद शुरू कराया जाएगा।

15 वर्षों से निर्माणाधीन बारहमासी नाले पर यह पुलिया एवं पहुंच मार्ग निर्माण पूर्ण नहीं होने से नागरिकों की परेशानी हो रही है। अधूरे बारामासी नाले पर पुलिया निर्माण कार्य के कारण लगातार कभी पानी भरने से तो कभी पुलिया सकरा होने से आमजनों के दुर्घटनाग्रस्त होने के कारण राहगीरों के आवागमन में बाधा होती है। 

ज्ञात हो कि नगर पंचायत चिखलाकसा के वार्ड के पूर्व पार्षद विजय डडसेना व पार्षद ललित डडसेना के नेतृत्व में हस्ताक्षर अभियान चलाया गया था, जिसमें वार्ड व मार्ग से आना-जाना करने वाले 700 लोगों ने हस्ताक्षर किया है। इस पर भी समस्या का समाधान नहीं होने पर लोकसभा चुनाव बहिष्कार करने का फैसला भी लिया गया था।

चूंकि उस क्षेत्र का ये एक मात्र रास्ता है जो मुख्य मार्ग को निर्मला सेक्टर से जोड़ता है। तो कम दूरी तय करने की चाह से लोग इस खतरनाक पुलिया का सहारा लेते हैं। ऐसे ही युवतियों ने स्कूटी में पुलिया पार करना चाहा पर असमर्थ रहीं और स्कूटी सहित नाले में जा गिरी तथा दोनों युवतियां चोटिल हो गई। जिन्हें वार्ड वासियो ने तत्काल नजदीकी अस्पताल पहुँचाया। जिन्हें गंभीर चोटें आई है।

स्कूल, अस्पताल व पंचायत जाने का रास्ता है, इस सडक़ से शहर व ग्रामीणों के आने-जाने का प्रमुख रास्ता है। साथ ही मुख्य मार्ग को जोड़ता है। सडक़ किनारे स्कूल, अस्पताल, नगर पंचायत कार्यालय है। लेकिन पुलिया नहीं बनने के कारण बच्चों को स्कूल जाने में परेशानी हो रही है। लोगों का कहना है कि निर्माण कार्य को अनेक बार रोक दिया गया है, जिसका खामियाजा आज 2 स्कूटी सवार युवतियों के दुर्घटनाग्रस्त होने पर दिखा है।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news