बालोद

मालगाड़ी पर पथराव, लोको पायलट जख्मी
26-Sep-2024 2:46 PM
मालगाड़ी पर पथराव, लोको पायलट जख्मी

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
दल्लीराजहरा, 26 सितंबर।
मालगाड़ी और इंजन पर अज्ञात लोगों ने  पथराव किया, जिससे लोको पायलट जख्मीहो गया। घटना कल दोपहर करीब 2 के आस-पास की बताई जा रही है। लोको पायलट का नाम थानेश्वर देशमुख दल्ली राजहरा का निवासी है।

पायलट ने बताया कि कुसुमकसा के पास स्टार्टर और एडवांस स्टार्टर सिग्नल के बीच में अज्ञात लोगों द्वारा ताबड़तोड़ पत्थरों से मालगाड़ी और इंजन पर पथराव किया गया, जिसके कारण उनके सिर पर गंभीर चोट आई है। मामले में  आरपीएफ थाने में अपराध दर्ज किया गया है। 

रेलवे विभाग के जनसंपर्क अधिकारी शिव प्रकाश ने बताया कि घटना की पूरी जानकारी पुलिस को दे दी है, लेकिन पिछले कुछ महीनों से ट्रेनों एवं पटरियों पर हो रहे हमले निश्चित ही किसी सुनियोजित साजिश की ओर इशारा कर रहे हैं। पुलिस को चाहिए कि वो पटरियों के किनारों पर रह रही अवैध बस्तियों पर कड़ी नजर रखे, जिससे कि असामाजिक तत्वों की पहचान हो सके।

वंदे भारत में हुए पथराव के बाद रेलवे विभाग पूरी तरह से अलर्ट मोड पर है। बताया जा रहा है कि कुछ बंजारे किस्म के लोग उस क्षेत्र में रहते हैं, जिनके द्वारा इस घटना को अंजाम देने की बात सामने आ रही है। घटना की जांच के बाद उचित कार्रवाई की जाएगी।
 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news