बालोद

ओजोन परत संरक्षण दिवस पर बांटे पुरस्कार
26-Sep-2024 3:37 PM
ओजोन परत संरक्षण दिवस पर बांटे पुरस्कार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

दल्लीराजहरा, 26 सितंबर । निको माईनिंग कम्पनी गिधाली ने छत्तीसगढ़ पर्यावरण संरक्षण मण्डल, क्षेत्रीय कार्यालय भिलाई के द्वारा अंतरराष्ट्रीय ओजोन परत संरक्षण दिवस के अवसर पर प्राप्त थीम ‘मांन्ट्रियल प्रोटोकॉल-जलवायु परिवर्तन को रोकने की कार्यवाही को आगे बढ़ाये’ पर संयंत्र के समीपस्थ ग्राम सहगांव एवं भैंसबोड़ के शासकीय हाई स्कूल में निबंध लेखन, चित्रकला, श्लोक एवं भाषण प्रतियोगिता का आयोजन संस्थान के महाप्रबंधक ललित दरवलकर के कुशल नेतृत्व में किया गया।

 शासकीय हाई स्कूल सहगांव में आयोजित निबंध प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  पूर्वी, द्वितीय स्थान  तृप्ति एवं तृतीय स्थान सतीश कुमार को प्राप्त हुआ एवं चित्रकला प्रतियोगिता में प्रथम स्थान जरीना बानो, द्वितीय स्थान तनीषा एवं तृतीय स्थान कु. लालिमा को प्राप्त हुआ।

 इसी तरह शासकीय हाई स्कूल भैंसबोड़ में आयोजित स्लोगन प्रतियोगिता में प्रथम स्थान भेनु, द्वितीय स्थान  यामिनी, तृतीय स्थान  वर्षा को प्राप्त हुआ तथा पोस्टर प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  केकती, द्वितीय स्थान शिवम देवांगन, तृतीय स्थान दाऊ लाल मेश्राम को प्राप्त हुआ।

 भाषण प्रतियोगिता में प्रथम स्थान  नेहा, द्वितीय स्थान उमा, तृतीय स्थान मिथलेश को प्राप्त हुआ तथा क्विज प्रतियोगिता में प्रथम स्थान डॉ. सी.वी. रमन ग्रुप, द्वितीय स्थान डॉ. अब्दुल कलाम ग्रुप, तृतीय स्थान श्रीनिवास रामानुजन ग्रुप को प्राप्त हुआ। क्रमश: सभी विद्यालयों के प्रथम, द्वितीय एवं तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले प्रतिभागियों को निको माईनिंग कम्पनी प्रबंधनक की ओर से सम्बंधित विद्यालयों में पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजनक शानदार पुरस्कार से सम्मानित किया गया। इस अवसर पर संबंधित विद्यालयों के प्राचार्य एवं प्रधान पाठक सहित शिक्षकगण एवं छात्र छात्राएं उपस्थित रही। पूरे प्रतियोगिता एवं पुरस्कार वितरण कार्यक्रम का सफल संचालन निको माईनिंग कम्पनी के महाप्रबंधक ललित दरवलकर के कुशल मार्गदर्शन में सहायक महाप्रबंधक आर.पी. देवांगन, डिस्पैच प्रबंधक शंकर लाल साहू, सहायक प्रबंधक संजय कुमार एवं सी.एस.आर. अधिकारी कुशल ठाकुर आदि ने किया ।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news