महासमुन्द

छुट्टी के दिन मध्याह्न भोजन, प्रधान पाठक का रुकेगा 1 माह का वेतन
26-Sep-2024 7:33 PM
छुट्टी के दिन मध्याह्न भोजन, प्रधान पाठक का रुकेगा 1 माह का वेतन

पिथौरा/महासमुंद, 26 सितंबर। अवकाश के दिन मध्याह्न भोजन योजना संचालित करने व बच्चों की उपस्थिति बताने के मामले में शिकायत सही पाए जाने पर संभागीय संयुक्त संचालक ने प्रधान पाठक का आगामी एक वेतनवृद्धि रोकने के आदेश दिए हैं। साथ ही मामले को छिपाने के मामले में पिथौरा बीईओ को सख्त चेतावनी दी है।

शिकायतकर्ता विनोद कुमार दास ने सूचना के अधिकार के तहत सभी सूचना दस्तावेज एकत्र करके दिव्या मिश्रा (आइएएस) संचालक लोक शिक्षण संचालनालय छत्तीसगढ़ व राकेश पांडेय संभागीय संयुक्त संचालक शिक्षा संभाग रायपुर को 17 अप्रैल को शिकायत करके उच्च स्तरीय जांच कर कार्रवाई की मांग की थी।

जानकारी के मुताबिक शासन ने 25 जनवरी को अवकाश घोषित किया था। लेकिन शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारडीपा के प्रधानपाठक घनश्याम पटेल ने मध्याह्न भोजन योजना संचालित होना बताकर 27 बच्चों की उपस्थिति दर्शा दिया। मासिक रिपोर्ट प्रपत्र में जब उक्त दिवस में बच्चों की उपस्थिति को देख पिथौरा बीईओ ने कारण बताओ नोटिस जारी किया था।

लेकिन मामले में लीपापोती करके बीईओ ने प्रकरण का पटाक्षेप कर दिया था। जनवरी माह का मासिक प्रपत्र रिपोर्ट के आधार पर ही प्रधानपाठक को पहले नोटिस मिला। लेकिन बाद में मासिक प्रपत्र रिपोर्ट को ही बदल दिया गया।

प्रधानपाठक ने नोटिस के जबाब में स्वयं की गलती को स्वीकार कर मानवीय भूल बताया। जो संतोषजनक जबाब नहीं है। संभागीय संयुक्त संचालक ने शिकायत सही पाया। जिस पर जो छत्तीसगढ़ सिविल सेवा (आचरण) नियम 1965 के नियम 3 (दो) के प्रतिकूल है। इसको लेकर घनश्याम पटेल शासकीय प्राथमिक शाला कुम्हारडीपा का आगामी एक वार्षिक वेतनवृद्धि प्रभाव से रोकने का आदेश दिया है। वहीं केके ठाकुर बीईओ पिथौरा को स्पष्ट चेतावनी दी है कि भविष्य में इस तरह की पुनरावृत्ति न हो।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news