सरगुजा

2 दर्जन को उल्टी-दस्त, एक मौत, सिंहदेव पहुंचे जगदीशपुर, लिया जायजा
26-Sep-2024 10:25 PM
2 दर्जन को उल्टी-दस्त, एक मौत, सिंहदेव पहुंचे जगदीशपुर, लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

अम्बिकापुर, 26 सितंबर। ग्राम जगदीशपुर में उल्टी-दस्त की बीमारी फैलने और एक व्यक्ति की मृत्यु की सूचना पर आज पूर्व उपमुख्यमंत्री टीएस सिंहदेव रायपुर से अम्बिकापुर ट्रेन से पहुंचने के उपरांत तत्काल ग्राम जगदीशपुर पहुंच वहां की स्थिति का जायजा लिये।

विगत 1 सप्ताह से लगातार जगदीशपुर में उल्टी-दस्त की की शिकायत आ रही थी। उल्टी-दस्त के कारण गांव के बैसाखू राजवाड़े की मौत भी हो गई।

गांव में करीब 24 लोगों को उल्टी-दस्त होने की जानकारी मिली है। उन्होंने प्रभावितों के घर जाकर उनसे मुलाकात की एवं उन्हें पानी उबाल कर पीने की सलाह दी है। उन्होंने प्रशासन को यह सलाह दी है कि गांव के हैण्डपम्प एवं पेयजल से संबंधित अन्य स्त्रोंतों के जल का परीक्षण कर संक्रमित स्त्रोतों का प्रतिबंधित करें। साथ ही उन्होंने यह भी कहा है कि स्वास्थ्य विभाग गांव में कैम्प लगाकर लोगों का इलाज करे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news