महासमुन्द

निर्माणाधीन मिनी खेल कोर्ट का निरीक्षण
27-Sep-2024 2:42 PM
निर्माणाधीन मिनी खेल कोर्ट का निरीक्षण

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

महासमुंद, 27 सितंबर। नगर पालिका अध्यक्ष राशि त्रिभुवन महिलांग ने  बुधवार को शहर के तुमगांव रोड में निर्मित ओव्हरब्रिज के नीचे खाली पड़ी जगह पर पालिका द्वारा महानगरों की तर्ज पर कराए जा रहे निर्माणाधीन मिनी खेल कोर्ट का निरीक्षण किया। इस दौरान उनके साथ पालिका के नवपदस्थ इंजीनियर शंकर दयाल शर्मा, उपअभियंता दिलीप कश्यप भी मौजूद रहे।

श्रीमती महिलांग ने निर्माण को लेकर श्री शर्मा और श्री कश्यप को निर्माण की गुणवत्ता की जांच करने और तैयार कार्ययोजना के तहत निर्माण हो इस पर ध्यान देने के साथ ही ठेकेदार को भी आवश्यक दिशा-निर्देश दिए। उन्होंने ठेकेदार से कहा कि निर्माण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान रखने के लिए कहा।

 ज्ञात हो कि पालिका द्वारा शहर के खेल प्रेमियों की मांग पर ब्रिज के नीचे खाली पड़ी जगह पर बास्केटबॉल, बाल बैडमिंटन और मिनी क्रिकेट खेल कोर्ट का निर्माण करने की मांग की गई थीं। मांग पर नगर पालिका अध्यक्ष श्रीमती महिलांग ने कार्ययोजना तैयार मूर्त रूप देने के लिए करीब एक माह पूर्व भूमिपूजन किया था। बाद निर्माण कार्य शुरू होने के बाद लगातार श्रीमती महिलांग निरीक्षण कर रही हैं।

 इस दौरान उनके साथ पार्षद रिंकू चंद्राकर, सीताराम चेलक,यशवंत ठाकुर, लता कैलाश चंद्राकर, माया पाण्डेय, सगनजोत सिंघ, सोहेल खान, रोहित गुरुदत्ता, सागर पेंटर, असलम भाई सहित अन्य मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news