रायगढ़

वाहन चालकों व राहगीरों को पुलिसकर्मियों ने दी समझाईश
29-Sep-2024 4:53 PM
वाहन चालकों व राहगीरों को  पुलिसकर्मियों ने दी समझाईश

रायगढ़, 29 सितंबर। पुलिस अधीक्षक रायगढ़ दिव्यांग कुमार पटेल के दिशा निर्देशन पर नशा मुक्ति हेतु जागरूकता के लिए विशेष टीम का गठन किया गया है। टीम को निर्देशित किया गया है कि प्रतिदिन अलग-अलग क्षेत्रों में जाकर नशा के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर लोगों को जागरूक किया जावे तथा नशे से दूर रहने प्रेरित करें।

इसी तारतम्य में नशा मुक्ति जागरूकता दल एवं यातायात पुलिस द्वारा संयुक्त रूप से कोड़ातराई राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहन चालकों एवं राहगीरों को नशा के दुष्प्रभावों की जानकारी देकर सुरक्षित यातायात के संबंध में जागरूक किया गया। एएसआई प्रेम साय भगत ने सरल शब्दों में सडक़ दुर्घटना के कारणों और बचने के उपाए लोगों को बताए। इस दौरान निरीक्षक अनुरंजन लकड़ा, एएसआई दौलत सिंह, प्रधान आरक्षक संजय यादव, बिहारी एक्का, आरक्षक महेन्द्र बिंझवार, मनीष मिंज व अन्य स्टाफ मौजूद रहे।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news