रायगढ़

भारी गाड़ी फंसी, लगा लंबा जाम
29-Sep-2024 7:03 PM
भारी गाड़ी फंसी, लगा लंबा जाम

रातभर परेशान होते रहे राहगीर और चालक, घंटों बाद बहाल

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 सितंबर।  जिले में बीती रात से सडक़ के बीच एक भारी वाहन के फंसे जाने के कारण 8 से 10 किलोमीटर तक का लंबा जाम लग चुका है। जिससे गाड़ी चालकों को कई तरह की समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। सुबह इसकी जानकारी मिलते ही यातायात विभाग की एक टीम मौके पर पहुंचकर जाम को खुलवाने में जुटी रही। घंटों की मशक्कत के बाद यातायात बहाल हुआ।

मिली जानकारी के मुताबिक रायगढ़-हमीरपुर मार्ग में बीती रात तकरीबन 11 से 12 बजे के आसपास एक कोयला लोड टेऊलर वाहन अपनी गाड़ी को बैक कर रहा था इस दौरान वाहन का पिछला चक्का कीचड में फंस गया और बीच सडक़ में भारी वाहन के आग जाने के कारण इस सडक़ के दोनों ओर वाहनों की कतार लगनी शुरू हो गई और देखते ही देखते सडक़ के दोनों तरफ तकरीबन 8 से 10 किलोमीटर का लंबा जाम लग गया है। बताया जा रहा है कि कल रात से आज दोपहर तक वाहन के फंसे रहने के कारण रात भर भारी वाहन चालकों को जंगल के बीच भूख प्यासे ही रात गुजारनी पड़ी।

मौके पर मौजूद भारी वाहन के चालक ने बताया कि बीती रात तकरीबन 12 बजे के आसपास से वे वहीं पर भूखे प्यासे फंसे हुए हैं। रात में एक गाड़ी चालक अपने वाहन को बैक कर रहा था इसी बीच उसकी गाड़ी खराब हो गई और यहां जाम की स्थिति निर्मित हो गई है। उनके साथ-साथ इस मार्ग से गुजरने वाले अन्य लोगों को भी इस जाम की वजह से कई तरह की परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।

बताया जा रहा है कि बीती रात से लगे इस जाम के कारण रामपुर से लेकर पालीघाट तक तकरीबन 8 से 10 किलोमीटर तक लंबा जाम लगा रहा। इस घटना की जानकारी मिलते ही आज यातायात विभाग के जवान मौके पर पहुंचे और फिर क्रेन की सहायता से सडक़ के बीच में फंसे वाहन को निकालने का प्रयास किया गया। कई घंटों की मश्कक्त के बाद  यातायात सुगम सुचारू करने में सफलता मिली।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news