रायगढ़

जेल से छूटते ही अश्लील वीडियो फैला धमकाया, एक साल कैद व जुर्माना
29-Sep-2024 7:09 PM
जेल से छूटते ही अश्लील वीडियो फैला धमकाया, एक साल कैद व जुर्माना

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़, 29 सितंबर। रेप के मामले में जेल की सजा भुगतने के बाद जमानत पर रिहा होते ही पीडि़ता को मोबाईल पर धमकी देने और उसका अश्लील वीडियो वाट्सअप गु्रप में वायरल करने के मामले में अजा-अजजा अत्याचार निवारण अधिनियम की विशेष अदालत ने आरोपी को दोषी करार देते हुए अलग-अलग धाराओं में एक साल के कारावास और 15 हजार रूपये के अर्थदण्ड से दंडित किया है।

अभियोजन पक्ष के अनुसार मामला संक्षेप में इस प्रकार है कि पीडि़ता की शिकायत के बाद विशेष न्यायाधीश एट्रोसिटीज एक्ट रायगढ़ के न्यायालय ने विशेष प्रकरण धारा 376 अनुसूचित जाति और अनुसूचित जनजाति अत्याचार निवारण अधिनियम के तहत प्रकरण विचाराधीन है। जिसमें उच्च न्यायालय ने आरोपी मनहरण राठौर ग्राम महका खरसिया को सशर्त जमानत पर रिहा किये जाने का आदेश दिये जाने पर आरोपी जमानत पर रिहा हुआ था। 11 अगस्त 2021 की दरम्यिानी रात आरोपी ने पीडि़ता के पति के मोबाईल पर धमकी भरा मैसेज भेजा और गोपी महका खरसिया नामक संचालित वाट्सअप गु्रप में पीडि़ता का अश्लील वीडियो और मैसेज वायरल कर दिया तथा पेशी तारीख में जाने पर जाने से मारने की धमकी भी दिया।

पीडि़ता ने उक्त घटना के संबंध में लिखित शिकायत के आधार पर खरसिया थाने में आरोपी के खिलाफ धारा 509 ख तथा सूचना प्रौघोगिकी संशोधन अधिनियम 2000 की धारा 67 ए के अंतर्गत पंजीबद्ध किया गया। उक्त मामला अनुसूचित जाति जनजाति अत्याचार निवारण की विशेष अदालत में उपार्पण पश्चात पहुंचने के बाद विद्वान न्यायाधीश जितेन्द्र कुमार जैन की अदालत ने इस मामले में दोनों पक्षों की सुनवाई पश्चात आरोपी को दंडित किया है। तीनों धाराओं में अर्थदण्ड न पटाने पर एक-एक माह का अतिरिक्त कारावास भुगताने की व्यवस्था दी गई है। वहीं पीडि़ता को प्रतिकर के रूप में दस हजार रूपये का भुगतान करने का भी आदेश पारित किया गया है। इस मामले में विशेष लोक अभियोजक अनूप कुमार साहू ने पैरवी की। 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news