नारायणपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
नारायणपुर, 29 सितंबर। वनमंत्री व नारायणपुर विधायक केदार कश्यप ने भाजपा सदस्यता अभियान अंतर्गत नंदी चौक व माडिनचौक में आयोजित एक सभा में शिरकत की । इस दौरान अपनी समस्याओं से अवगत कराने बड़ी संख्या में नागरिक मौजूद रहे।
बखरूपारा के नंदी चौक पहुंच कर मंत्री ने सर्वप्रथम चौक स्थित शिव मंदिर में दर्शन कर आशीर्वाद लिया। जिसके बाद नागरिकों द्वारा मंत्री केदार कश्यप का बड़े ही उत्साह पूर्वक स्वागत सत्कार किया गया। तत्पश्चात कार्यक्रम के मुख्य अतिथि छत्तीसगढ़ शासन में वनमंत्री केदार कश्यप ने सभा को संबोधित करते हुए कहा कि केंद्र एवं छत्तीसगढ़ सरकार लगातार जनहितकारी योजनाओं का संचालन कर रही है जिससे हर तबके को आर्थिक एवं शैक्षणिक रूप से सशक्त बनाया जा सके।
केदार कश्यप ने भाजपा की सदस्यता अभियान के संदर्भ में कहा कि सदस्यता अभियान को लेकर पूरे देश में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है। भारतीय जनता पार्टी की नीति नीति से प्रभावित होकर ज्यादा से ज्यादा लोग सदस्यता अभियान का हिस्सा बनकर भाजपा को अपना रहे हैं। छत्तीसगढ़ को केंद्रीय नेतृत्व से 60 लाख सदस्य बनने का लक्ष्य दिया गया है जिस दिशा में हम तेजी से आगे बढ़ रहे हैं जल्द हम निर्धारित लक्ष्य को हासिल कर लेंगे। नारायणपुर विधानसभा में सदस्यता अभियान की स्थिति काफी सम्मानजनक है अब तक विधानसभा क्षेत्र से 20000 से अधिक सदस्य भाजपा ने जोड़ लिए हैं।
मंत्री ने सभा को संबोधित करते हुए आगमी नगरीय निकाय चुनाव में भाजपा के प्रत्याशियो को विजयी बनाने क्षेत्र की जनता से अपील की है। कार्यक्रम के अंतिम पड़ाव में मंत्री ने प्रत्येक नागरिक से बात कर उनकी समस्याओं को ध्यान पूर्वक सुना और समस्याओं के निराकरण का भरोसा दिलाया है।
उक्त अवसर पर कुछ नए जुड़े भाजपा सदस्यों को केदार कश्यप ने सदस्यता कार्ड भी दिए। इस अवसर पर भाजपा जिलाध्यक्ष रूपसाय सलाम सहित अन्य वरिष्ठ पदाधिकारी व कार्यकर्ता उपस्थित रहे।