बेमेतरा

बाल संरक्षण, एक युद्ध नशे के विरूद्ध के बारे में विद्यार्थियों को बताया
01-Oct-2024 2:42 PM
बाल संरक्षण, एक युद्ध नशे के विरूद्ध के बारे में विद्यार्थियों को बताया

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

बेमेतरा, 1 अक्टूबर। शा. नवीन महाविद्यालय एवं स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट अंग्रेजी माध्यम विद्यालय बेरला में बाल संरक्षण, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ, राष्ट्रीय पोषण माह, एक युद्ध नशे के विरूद्ध, पोषण भी पढ़ाई भी, मिशन शक्ति आदि विषयों पर व्योम श्रीवास्तव, जिला बाल संरक्षण अधिकारी ने विस्तार पूर्वक जानकारी दी। उन्होंने बच्चों को शोषण और दुव्र्यवहार से बचाने उनके अधिकारों की रक्षा करने के साथ ही बालिका शिक्षा और स्वस्थ खान-पान पर भी जोर दिया। यौन शोषण और किशोर बाल अधिनियम के बारे में भी जानकारी दी। बाल मजदूरी, बाल विवाह और बाल तस्करी के रोकथाम के तरीके भी बताए। कार्यक्रम में महाविद्यालय एवं विद्यालय के प्राचार्य एवं सहायक प्राध्यापक, प्राध्यापक, व्याख्याता, शिक्षकों और विद्यार्थियों की उपस्थिति रही।

मोबाइल बुरी लत, इससे बचना जरूरी

उन्होंने बच्चों को मोबाइल की लत से बचाने के लिए भी जागरूक किया। उन्होंने कहा कि मोबाइल पर गेम न खेले बल्कि शारीरिक गतिविधि के माध्यम से अपने आपको स्वस्थ रखे। इससे बीमारियों से भी बचा जा सकता है।  साथ ही राष्ट्रीय पोषण माह के अंतर्गत सुपोषण वृक्ष मुनगा के भाजी, सब्जी तथा पाउडर के सेवन से होने वाले चमत्कारीय लाभ के बारे में बताया गया, बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ पर जानकारी साझा किया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news