रायगढ़

महिला से छेडख़ानी, आरोपी गिरफ्तार
02-Oct-2024 6:30 PM
महिला से छेडख़ानी, आरोपी गिरफ्तार

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायगढ़., 2 अक्टूबर। कोतवाली पुलिस ने महिला से छेडख़ानी में फरार आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायिक रिमांड पर भेजा गया है।

 घटना  7-8 मार्च की रात की है, महिला ने 8 मार्च को थाना कोतवाली में घटना की रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वह 7 मार्च की रात अपने पति और बच्चों के साथ मकान मरम्मत के कारण मोहल्ले की एक बंद दुकान के बाहर सो रही थी। रात करीब 1:30 बजे, एक अज्ञात व्यक्ति ने सोते हुए उसके साथ गंदी नीयत से छेडख़ानी की। महिला के चिल्लाने पर उसका पति और बच्चे जाग गए, और आरोपी मोटरसाइकिल पर भागने लगा।

पीडि़ता के पति ने आरोपी का पीछा किया और पहचान की कि वह अजय यादव, निवासी संजय मैदान है। महिला की रिपोर्ट के आधार पर आरोपी के खिलाफ धारा 354 आईपीसी के तहत मामला दर्ज किया गया। जांच के दौरान, उपनिरीक्षक दीपिका निर्मलकर ने पीडि़त महिला और गवाहों के बयान लिए, जिसमें आरोपी अजय यादव के खिलाफ पर्याप्त साक्ष्य प्राप्त हुए।

आरोपी घटना के बाद फरार था, जिसे कोतवाली पुलिस ने मुखबिर की सूचना पर कल गिरफ्तार किया। घटना में प्रयुक्त मोटरसाइकिल  भी जब्त कर ली गई है। आरोपी को न्यायालय में पेश किया गया, जहां से उसे जेल भेज दिया गया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news