दुर्ग
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
दुर्ग, 3 अक्टूबर। टाटीबंध रायपुर स्थित एचडीएन मोटर्स के एक्सीडेंटल डिपार्टमेंट का कर्मचारी जामुल क्षेत्र में देर रात लूट का शिकार हो गया। तीन अज्ञात युवकों ने उसकी बाईक रोकी और डंडे से मारपीट करते उसका मोबाइल, एटीएम सहित अन्य दस्तावेजों से भरा बैग छीन कर भाग निकले। पीडि़त की शिकायत पर जामुल पुलिस ने धारा 304, 115 (2), 324 (4), 296, 3 (5) के तहत अपराध पंजीबद्ध किया है।
घटना अकलोरडीह शिवपुरी तिराहा जामुल की है। 30 सितंबर की रात लगभग सवा 12 बजे 32 वर्षीय चेतन देवांगन अपने आफिस टाटीबंध रायपुर से बाईक क्रमांक सीजी 07 एवी 4905 से वापस अपने घर जामुल आ रहा था। जब वह ग्राम अकलोरडीह मोड़ से करीब 500 मीटर पहले पहुंचा, उसी समय एक मोटर सायकल में 3 अज्ञात लडक़े आए और बाईक रोक उसकी जेब पर झपटा मारा और मोबाईल ले लिया।
आरोपियों ने उसका बैग भी छीन लिया जिसमें बैंक ऑफ इंडिया, एसबीआई, आईडीबीआई और पीएनबी का एटीएम तथा पेनकार्ड, दस्तावेज आदि थे।
जब चेतन ने विरोध किया तो तीनों लडक़े गाली देकर बांस के डण्डे से मारपीट किए जिससे वह मोटर सायकल सहित नीचे गिर गया।