महासमुन्द

संभागायुक्त पहुंचे बागबाहरा सीएचसी, लिया जायजा
07-Oct-2024 3:00 PM
संभागायुक्त पहुंचे बागबाहरा सीएचसी, लिया जायजा

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
महासमुंद, 7 अक्टूबर।
संभागायुक्त रायपुर महादेव कावरे कल रविवार को बागबाहरा पहुंचे। इस दौरान उन्होंने सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बागबाहरा में स्वास्थ्य व्यवस्था का जायजा लिया। उन्होंने भर्ती मरीजों से बातचीत कर उनका हालचाल पूछा और उनके इलाज की सुविधा, भोजन एवं नाश्ता आदि के संबंध में जानकारी ली। 

श्री कावरे ने उपस्थित चिकित्सकों को कहा कि स्वास्थ्य केंद्र में मरीजों को बेहतर स्वास्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएं। जरूरी दवाइयां पर्याप्त मात्रा में हो, इसका शत प्रतिशत पालन सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि मरीजों को पौष्टिक भोजन एवं शुद्ध पेयजल मिले यह सुनिश्चित किया जाये। इस मौके पर कलेक्टर विनय कुमार लंगेह, मुख्य कार्यपालन अधिकारी जिला पंचायत एस. आलोक, अपर कलेक्टर रवि कुमार साहू, जिला चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी पी.कुदेशिया, एसडीएम बागबाहरा उमेश साहू सहित अन्य विकासखंड स्तरीय अधिकारी साथ थे। 

संभागायुक्त ने इस दौरान ग्राम पंचायत टेमरी का भी दौरा किया और विभिन्न सरकारी योजनाओं के कार्यों का निरीक्षण किया। उन्होंने पंचायत भवन, सामुदायिक शौचालय, अमृत सरोवर तालाब, सार्वजनिक वितरण प्रणाली और आंगनबाड़ी केंद्र का अवलोकन किया। 

निरीक्षण के दौरान उन्होंने ग्रामवासियों से इन योजनाओं के क्रियान्वयन और उनके लाभ के बारे में जानकारी ली। आंंगनबाड़ी केंद्र में कावरे ने कार्यकर्ता और सहायिकाओं से बच्चों और गर्भवती महिलाओं के भोजन की व्यवस्था की जानकारी ली। उन्होंने भोजन की गुणवत्ता, वितरण प्रक्रिया और पोषण संबंधी आवश्यकताओं पर विशेष ध्यान देने को कहा। इसके साथ ही उन्होंने सामुदायिक शौचालय की सफाई और रखरखाव की भी जांच की।

अमृत सरोवर योजना के अंतर्गत निर्मित तालाब का निरीक्षण करते हुए उन्होंने जल संरक्षण और ग्रामीणों के लिए इसके महत्व पर जोर दिया। उन्होंने सार्वजनिक वितरण प्रणाली के तहत वितरित किए जा रहे अनाज की गुणवत्ता और वितरण प्रक्रिया की भी जानकारी ली। श्री कावरे ने अधिकारियों को इन सभी योजनाओं के प्रभावी और समय पर क्रियान्वयन सुनिश्चित करने के निर्देश दिएए ताकि गांव के सभी नागरिक इनसे लाभान्वित हो सकें।

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news