राजनांदगांव
राजनांदगांव, 8 अक्टूबर। कलेक्टर संजय अग्रवाल ने नगर पालिका निर्वाचन के तहत नगर पालिका आम निर्वाचन 2024-25 के लिए नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़, नगर पंचायत डोंगरगांव, नगर पंचायत छुरिया एवं नगर पंचायत लाल बहादुर नगर के निर्वाचन हेतु रिटर्निंग आफिसर एवं सहायक रिटर्निंग ऑफिसर नियुक्त किया है।
नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगढ़ मनोज कुमार मरकाम को रिटर्निंग आफिसर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी नगर पालिका परिषद डोंगरगढ़ चन्द्रकांत शर्मा को सहायक रिटर्निंग आफिसर नियुक्त किया गया है। इसी तरह नगर पंचायत डोंगरगांव के लिए अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डोंगरगांव श्रीकांत कोर्राम को रिटर्निंग आफिसर और मुख्य नगर पालिका अधिकारी विनम्र जेमा को सहायक रिटर्निंग आफिसर, नगर पंचायत छुरिया के लिए तहसीलदार छुरिया विजय कुमार कोठारी को रिटर्निंग अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी छुरिया लालबहादुर सिंह को सहायक रिटर्निंग अधिकारी, नगर पंचायत लालबहादुर नगर के लिए तहसीलदार नीलकंठ जनबंधु को रिटर्निंग अधिकारी और मुख्य नगर पालिका अधिकारी वनिश दुबे को सहायक रिटर्निंग अधिकारी नियुक्त किया गया है।