बस्तर

ट्रक की चपेट में बाइक सवार 3 की मौत
09-Oct-2024 2:24 PM
ट्रक की चपेट में बाइक सवार 3 की मौत

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता 
जगदलपुर, 9 अक्टूबर।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 पर ट्रक की चपेट में 3 बाइक सवार युवकों की मौत हो गई।  दो  युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक ने अस्पताल में उपचार के दौरान दम तोड़ा।

कोंडागांव जिले के फरसगांव थाना क्षेत्र अंतर्गत नेशनल हाइवे-30 पर भैरव मंदिर के पास बीती रात जगदलपुर से रायपुर की ओर लोहा गिद्दी लेकर ट्रक जा रहा था कि कि अचानक सामने से एक बाइक जिसमें 3 युवक सवार थे, सामने आ गए।   

बताया जा रहा है कि तीन युवक एक बाइक पर सवार होकर फरसगांव से बोरगांव की ओर जा रहे थे। इसी दौरान उनकी बाइक को ट्रक ने टक्कर मार दी, हादसे में 2 युवकों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक युवक गंभीर रूप से घायल हो गया। 

मृतकों की पहचान फूलसिंह बघेल (45) और छबी लाल गोंड (38) के रूप में की गई है। फूलसिंह बोरगांव और छबी लाल ओडिशा के हल्दी का रहने वाला था, वहीं तीसरे युवक कुमोर सिंग (40) घायल था, जिसे  अस्पताल पहुंचाया गया, लेकिन इलाज के दौरान उसकी भी मौत हो गई।

मौके पर पहुंचे थाना प्रभारी संजय शिंदे ने बताया कि हादसे के बाद शव ट्रक में फंसे हुए थे, जिन्हें निकालने में 5 घंटे की कड़ी मशक्कत करनी पड़ी। शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया। पोस्टमार्टम के बाद शव परिजनों को सौंप दिया गया है।
 

 

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news