रायपुर
‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता
रायपुर, 9 अक्टूबर। सार्वजनिक दशहरा उत्सव समिति के तत्वावधान में ृशनिवार को रावण दहन होगा। इस वर्ष यहां 60 फीट ऊंचे दशानन का पुतला जलाया जाएगा। कार्यक्रम में सांसद बृजमोहन अग्रवाल , पूर्व मुख्यमंत्रीभूपेश बघेल पूर्व राज्यपाल रमेश बैस, महापौर एजाज ढेबर, प्रमोद दुबे, पूर्व सांसद सुनील सोनी, पूर्व विधायक विकास उपाध्याय , मीनल चौबे, गिरीश दुबे , जयंती पटेल, सतनाम पनाग, सरिता वर्मा, पार्षद, समीर अख्तर आदी शामिल होंगे।
सार्वजनिक न्यास दशहरा उत्सव समिति के मनोज वर्मा ने बताया कि रावणभाठा मैदान में होने वाले इस कार्यक्रम में कृषि संस्कृति के अनुरुप दूधाधारी मठ में अन्नकूट का आयोजन पालकी, शोभायात्रा, राम रावण संवाद एवं आधुनिक तकनीक से इस आयोजन के प्रति लोगों में गहरी दिलचस्पी रही।
शनिवार शाम रामलीला का मंचन किया जाएगा। जिसमें परस्पर संवाद के माध्यम से भगवान राम एवं रावण के बीच होने वाले संवाद को कलाकारों के माध्यम से प्रस्तुत किया जाएगा।
ग्रामीण क्षेत्रों से आए के लोग अखाड़ा का प्रदर्शन करते है। इस दिन दुधाधारी मठ में भगवान श्रीराम चन्द्र सहित समस्त देवी-देवता एवं शस्त्रों की पूजा आर्चना महंत जी के द्वारा किया जाता है जिसमें क्षेत्र की जनता उपस्थित रहते है इस दौरान परंपरागत ढंग से अश्व पूजा की जाती है।