रायपुर

निगम चुनाव : परिसीमन, आरक्षण समय पर पूरा करे जीएडी और नगरीय प्रशासन
09-Oct-2024 6:32 PM
निगम चुनाव : परिसीमन, आरक्षण समय पर पूरा करे जीएडी और नगरीय प्रशासन

‘छत्तीसगढ़’ संवाददाता

रायपुर, 9 अक्टूबर। राज्य निर्वाचन आयुक्त  अजय सिंह ने सामान्य प्रशासन  और नगरीय प्रशासन विभाग के सचिव एवं संबंधित अधिकारियों की बैठक ली।

श्री सिंह ने परिसीमन, आरक्षण की कार्यवाही समय पर और निष्पक्ष चुनाव कराया जा सके। बैठक में नगरपालिकाओं में स्थानों के आरक्षण में वर्तमान स्थिति के साथ नगरीय निकायों (न.पा.नि. राजनांदगांव, न.पा.परि. कवर्धा, कुम्हारी, बेमेतरा, तखतपुर) में न्यायालय के स्थगन होने के कारण परिसीमन की जानकारी अप्राप्त होने के संबंध में चर्चा की गई।

बैठक में  भविष्य में होने वाले उप निर्वाचन के लिए अधिग्रहित किए जाने वाले वाहनों किराये का दर के निर्धारण, निर्वाचन  प्रेक्षकों, अधिकारियों एवं कर्मचारियों को दिये जाने वाले मानदेय दरे तथा वाहन किराये पर लेने वित्त विभाग की पूर्वानुमति से संबंधित भेजे गये प्रस्तावों जैसे अन्य विषयों पर चर्चा की गई।

उन्होंने मतदाता सूची की शुद्धता सुनिश्चित करना अत्यंत आवश्यक है, ताकि हर पात्र मतदाता अपने मताधिकार का सही तरीके से प्रयोग कर सके।

आयुक्त श्री सिंह ने कहा कि चुनावी प्रक्रिया के प्रत्येक चरण की नियमित समीक्षा की जाएगी और जरूरत पडऩे पर तत्काल सुधारात्मक कदम उठाए जाएंगे। उन्होंने मतदाता जागरूकता अभियान को प्रभावी बनाने के लिए विभिन्न माध्यमों का उपयोग करने पर जोर दिया।

अन्य पोस्ट

chhattisgarh news

cg news

english newspaper in raipur

hindi newspaper in raipur
hindi news