गरियाबंद
तीर से घायल हिरण का क्षत विक्षत मिला शव अंतिम संस्कार
10-Oct-2024 2:40 PM
गरियाबंद, 10 अक्टूबर । शिकारियों के तीर से घायल हिरण की मौत हो गई, शव क्षत विक्षत हालत में मौके पर मिला। वन अमले ने पंचनामा कर अंतिम संस्कार किया।
मिली जानकारी अनुसार पांडुका परिक्षेत्र अंतर्गत ग्राम बिरोडार पहुंच मार्ग से महज सौ मीटर दूर झाडिय़ों के बीच दो दिनों से तीर लगा, क्षत विक्षित हिरण का शव मौके पर मिला। परिक्षेत्र अधिकारी सहित पशु चिकित्सक वन अमला के साथ पहुंच पंचनामा कर शव का अंतिम संस्कार किया गया।