रायपुर
रायपुर, 11 अक्टूबर। छत्तीसगढ़ प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संध ने विक्रय कर विभाग के लिपिको का जीएसटी कार्यालय में राज्य सरकार के नियम विपरीत संलग्निकरण के खिलाफ अल्टीमेटम दिया गया है। यदि 15 अक्टूबर तक आदेश निरस्त नहीं होंगे तो 16 अक्टूबर को जीएसटी कार्यालय का घेराव किया जावेगा। कर्मचारी नेता विजय कुमार झा ने बताया है कि राज्य सरकार विक्रय कर विभाग के लिपिकों का जीएसटी कार्यालय में संलग्निकरण कर रहा है। इससे विक्रय कर विभाग के लिपिको में आक्रोश है। मूल विभाग तथा कर्मचारी के लीन की अपेक्षा करते हुए अन्य विभाग में संलग्न करना शासन के नियमों के विपरीत भी है तथा समय-समय पर सामान्य प्रशासन विभाग ने इसका विरोध किया है। बिना कर्मचारियों के सहमति के अन्य विभाग में संलग्निकरण उसके अधिकारों का हनन है। प्रदेश लिपिक वर्गीय कर्मचारी संघ ने इस संबंध में मोर्चा खोल दिया है ।